क्या आपके भी सिर के दाहिने हिस्से में दर्द होता है? जानिए क्यों होता है ऐसा: Right-Sided Headaches
Right-Sided Headaches

सिर के दाहिने हिस्से में दर्द होता है तो जानिए इसका कारण और बचाव के उपाय

अगर आपके सिर में दाएं तरफ दर्द होता है, तो उसके लिए इस आर्टिकल में डॉक्टर का उपाय बताने जा रहे हैं।

Right-Sided Headaches: आपने भागा-दौड़ी की हो, थक गए हो, तो सिर दर्द होना आम बात है, लेकिन कई बार अनुभव किया होगा कि सिर के किसी हिस्से में दर्द महसूस होता है। सिर दर्द किसी खास हिस्से पर भी हो सकता है। सिर में तेज दर्द व हल्का दर्द भी होता है और सिर दर्द होने पर व्यक्ति कोई काम नहीं कर पाता है और परेशान रहता है। सिर में भारीपन लगता है, तो कई बार हम इसके लिए कुछ दवाइयां ले लेते हैं। कई लोग कुछ घरेलू उपाय भी करते हैं, लेकिन अगर आपके सिर में दाएं तरफ दर्द होता है, तो उसका क्या कारण है और उससे बचने के क्या उपाय हैं, इस लेख में जानेंगे।

सिर के दाएं तरफ दर्द होने के यह हो सकते हैं कारण

Right-Sided Headaches
Causes of Right-Sided Headaches

तनाव की वजह से सिर दर्द

सिर दर्द सबसे आम समस्या होती है और अक्सर गर्दन और कंधों में तनाव या मस्तिष्क में तनाव की वजह से सिर में दर्द बहुत ही ज्यादा होता है।

माइग्रेन की वजह से भी हो सकता है सिर दर्द

Migraine
Migraine

माइग्रेन में बहुत ही ज्यादा तेज सिर में दर्द होता है, जो सिर के एक तरफ ही दर्द होता है, जिसके साथ साथ अन्य लक्षण का भी कारण बन सकता है।

क्लस्टर सिर दर्द

यह सिरदर्द साइकल पैटर्न या कुछ समय के बाद बार-बार होने की समस्या को उजागर करता है। इसमें व्यक्ति को अक्सर गंभीर रूप से सिर दर्द भी हो सकता है और सिर दर्द केवल एक तरफ भी हो सकता है।

साइनस सिर दर्द

अगर आपको साइनस की समस्या है, तो यह आपके माथे और आपकी आंखों के पीछे दर्द और दबाव को भी पैदा कर सकता है, जो आप के दाएं और सिर में दर्द की मुख्य वजह बनता है।

टेंपोरल आर्टेराइटिस

यह एक ऐसी समस्या होती है जिसमें कान के पीछे के हिस्से की धमनियां फूल जाती हैं, जिसकी वजह से सिर के एक तरफ या दोनों तरफ बहुत ही तेजी से दर्द होने लगता है।

इसकेऔर भी हो सकते हैं कारण

Reason of Headache
Reason of Headache
  • लाइफस्टाइल से जुड़ी जैसे चिंता, थकान, किसी समय का आहार ना खाना, गर्दन की मांसपेशियों में दर्द इत्यादि होना।
  • इंफेक्शन और एलर्जी की समस्या।
  • दवा की वजह से सिर दर्द होना।

दाएं तरफ सिर दर्द, तो क्या होना चाहिएइसका इलाज

दाएं तरफ सिर दर्द

सिर दर्द के कारण के आधार पर डॉक्टर इस समस्या का अक्सर ही इलाज करते हैं। इसमें डॉक्टर निम्न तरह के भी सुझाव देते हैं, जिन से इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।

  • दर्द निवारक दवा से इलाज करना।
  • ऑक्सीजन की थेरेपी देना।
  • योग इत्यादि करना।
  • रोजमर्रा में एक्सरसाइज़ करना।
  • एक्यूपंचर इत्यादि करना।

अगर आपको भी लंबे समय तक सिर दर्द रहता है और बुखार, मलती, उल्टी, या दृष्टि में परिवर्तन जैसे अन्य लक्षण दिखाई देते हैं, तो इस समस्या से निजात पाने के लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए, और इसके कारण और इलाज का समय पर उपचार करना चाहिए।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...