Pregnancy Risks
Pregnancy Risks

Pregnancy Risks: बहुत सी महिलाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे उनका शारीर कमजोर पड़ जाता है।

जिन महिलाओं की पहली प्रेग्नेंसी में समस्या हुई है, उन्हें अगली प्रेग्नेंसी में भी काफी रिस्क का सामना करना पड़ता है। जो महिलाएं 35 के बाद गर्भवती होती हैं या शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं होती हैं उन्हें Pregnancy Risks अधिक होता है|

एनीमिया

इसका अर्थ होता है आपके शरीर में रेड ब्लड सेल्स की कमी होना। इसके कारण आप काफी कमजोर और थकी हुई रहेंगी और आपकी स्किन भी काफी पीली पड़ सकती है। अगर आपको यह सब लक्षण देखने को मिलते हैं तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। इस स्थिति से आप आयरन और फोलिक एसिड के सप्लीमेंट लेकर भी बाहर आ सकती हैं। एनीमिया के दौरान आगे भी आपको समस्या हो सकती है इसलिए इसका उपचार जरूर करवा लें।

Pregnancy Risks
Anemia Problem

बच्चे का समय से पहले जन्म होना

कई बार बच्चे का जन्म समय से पहले हो जाता है। ऐसे बच्चे को जन्म के बाद एनआईसीयू में रखना पड़ता है और जरूरी उपचार देना पड़ता है। इस तरह के बच्चों के बचने की संभावना कम होती है। इस स्थिति का सामना आपको न करना पड़े आप पहले से ही एहतियात बरतें। अगर आफको किसी भी तरह की समस्या का आभास हो रहा है प्रेगनेंसी के दौरान तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Pregnancy Risks
Premature birth

गैस्टेशनल डायबिटीज

Pregnancy Risks
Gestational Diabetes

यह डायबिटीज तब होती है जब आपका शरीर शुगर को अच्छे तरीके से प्रोसेस नहीं कर पाता है। इससे आपके ब्लड में सामान्य से अधिक शुगर लेवल हो जाता है। अगर आप इस डायबिटीज से बचना चाहती हैं तो शुगर नियंत्रण में ही सेवन करें। कुछ महिलाओं को इंसुलिन लेने की भी जरूरत पड़ सकती है। यह डायबिटीज प्रेग्नेंसी के बाद अपने आप ही ठीक हो जाती है।

हाई ब्लड प्रेशर

यह प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली सबसे आम समस्या है। आपका ब्लड प्रेशर लेवल तब बढ़ता है जब वह आर्टरीज जो प्लेसेंटा तक खून लेकर आती हैं, संकीर्ण हो जाती हैं। यह बच्चे का समय से पहले जन्म लेने का भी एक रिस्क फैक्टर होता है। इससे आपका बच्चा दुबला पतला और कमजोर भी हो सकता है। इस दौरान अपने बीपी लेवल को नियंत्रण में रखने के लिए दवाइयों का सेवन जरूर करती रहें।

Pregnancy Risks
High Blood Pressure in Pregnancy

मिसकैरेज

पहले 4 से 5 महीनों के बीच बच्चे का पेट में ही खराब होना मिसकैरेज कहलाता है। लगभग 20% प्रेग्नेंसी में मिसकैरेज देखने को मिलता है। इसका कोई उपचार नहीं है और न ही इसको रोका जा सकता है। कई बार तो इसके कारण का भी पता नहीं लग पाता है। कई बार प्लेसेंटा में कोई दिक्कत होने के कारण या फिर इंफेक्शन आदि के कारण हो जाता है।

Pregnancy Risks
Miscarriage

इंफेक्शन

प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर बैक्टेरियल, वायरल और पैरासिटिक इंफेक्शन देखने को मिलती है। यह इंफेक्शन मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है इसलिए इसका पता लगते ही उपचार लेना शुरू कर दें। अपनी स्वच्छता का ध्यान रख कर भी आप इंफेक्शन का रिस्क कम कर सकती हैं। अपने हाथ समय समय पर धोती रहें और कुछ इंफेक्शन से आप टीकाकरण के माध्यम से बच सकती हैं।

Pregnancy Risks
Infection during Pregnancy

कई महिलाओं में बच्चे का वजन कम होना या बच्चा उल्टा हो जाना जैसी समस्या भी देखने को मिलती है। इसलिए इन्हें ठीक करने की पूरी कोशिश करें और अपना ध्यान रखें।

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...

Leave a comment