Little Switzerland: लगभग तीन हजार मीटर की उंचाई पर बसा तिब्बत का न्यिंगची गांव हर साल की तरह ही पर्यटकों के स्वागत की तैयारी कर चुका है। यहां पर खासतौर से लोग जंगली पीच के फूल देखने के लिए पहुंचते हैं। तिब्बत के लिटिल स्विटरजरलैंड के नाम से मशहूर इस जगह की खूबसूरती का अंदाज़ा यहां आने वाले पर्यटकों की तादाद से लगाया जा सकता है। न्यिंगची का अर्थ तिब्बत भाषा में सूरज का सिंहासन होना है।
2020 में इस गांव की प्रति व्यक्ति सालाना औसत आय 4 लाख रूपये से भी ज्यादा है। न्यिंगची के लिए अगर आप रवाना हो रहे हैं, राजधानी ल्हासा से यहां तक का सफर महज तीन घंटे में तय किया जा सकता है। ल्हासा से यहां की दूरी 435 किलोमीटर है।
पिछले साल शुरू हुई पहली इलेक्ट्रिक बुलेट ट्रेन ने इन दो शहरों के बीच के सफर का वक्त आधा कर दिया है और अब केवल तीन घंटों में दूरी तय की जा सकती है।
