स्विट्जरलैंड में करीबन 900 लोगों की आबादी वाला गुलहोलमेन द्वीप दोबारा खुल गया है। भारी बर्फबारी के कारण ये द्वीप पिछले डेढ़ महीने से बंद पड़ा था। ये द्वीप करीबन 300 मीटर लंबे ब्रिज के ज़रिए दूसरे ब्रिज से जुड़ा हुआ है। इसके ज़रिए आसानी से शहरी मार्ग तक पहुंचा जा सकता है। इस आईलैंड पर करीबन 200 घर हैं। इनमें से ज्यादातर पर्यटकों को किराए पर दिए जाते हैं। गुलहोलमेन की खासियत ये है कि यहां एक भी व्हीकल नहीं है, लेकिन हर परिवार के पास अपना स्टीमर यां फिर छोटी बोट है।
स्विट्जरलैंड का गुलहोलमेन द्वीप दोबारा खुला
