प्रेगनेंसी और एक बच्चे को जन्म देने के बाद कोई भी महीला शारीरिक रूप से इतना थक जाती है कि शरीर नॉर्मल होते ही वो अपनी पुरानी लाइफस्टाइल एंजॉय करना चाहती हैं। उन्हें फिट महसूस होता है तो सेक्स की इच्छा भी होना शुरू हो जाती है, लेकिन बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जिन्हें ये नहीं पता होता है कि प्रसव के बाद सेक्स कब से शुरू करना चाहिए और ये भी कि इस समय उनका शरीर दुबारा गर्भ धारण करने में सक्षम होता है। 

मैं स्तनपान को गर्भ निरोधक समझती थी लेकिन अब पता चला कि इस दौरान भी, मासिक धर्म शुरू होने से पहले ही, गर्भ ठहर सकता है।

यदि आप अभी इतनी जल्दी गर्भवती नहीं होना चाहतीं तो स्तनपान जैसे गर्भनिरोधक पर विश्वास न करें। यह सच है कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं का मासिक धर्म, दूसरी महिलाओं की तुलना में देर से शुरू होता है।स्तनपान न कराने वाली माँओं का मासिक धर्म 6 से 12 सप्ताह में और दूसरी महिलाओं का 4 से 6 माह में शुरू होते है। हालांकि इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि पहली मासिक धर्म कब शुरू होगा। स्तनपान की अवधि व बारंबारता से भी इस पर असर पड़ता है।

आपको इस बारे में ज्यादा उलझाव न रखते हुए सही गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि शक की कोई गुंजाइश न रहे।

ये भी पढ़े- 

सी-सैक्शन के बाद इन चीज़ों के लिए रहें तैयार

प्रसव के बाद वजन घटना

प्रसव के बाद हो सकती है थाइरॉइडिटिस की समस्या