‘‘मुझे अभी तक कोई मॉर्निंग सिकनेस नहीं हुई है। क्या मैं अब भी गर्भवती हो सकती हूं?”

गर्भावस्था में मॉर्निंग सिकनेस कुछ इसी तरह होती है जैसे अचार या आइसक्रीम खाने की इच्छा!अध्ययनों से पता चला है कि करीब 75 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं, मॉर्निंग सिकनेस से होने वाली मिचली व उलटियों से परेशान होती हैं इसका मतलब है कि बाकी 25 प्रतिशत महिलाओं के साथ सिर्फ एकाध बार जी घबराया हो या उलटी आने को हुई हो तो आप सिर्फ गर्भवती ही नहीं बल्कि किस्मत वाली भी हैं।

ये भी पढ़ें-

अपने शरीर की आवाज सुनें और उसे पूरा आराम दें

डॉक्टर के अनुसार तय करें चीनी की मात्रा

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।