गर्भावस्था में भी आपके व साथी के लिए सेक्स काफी आनंददायक हो सकता है और आप दोनों इसका पूरा मजा ले सकते हैं लेकिन सभी इतने किस्मत वाले नहीं होते। खतरे वाली गर्भावस्था में कुछ समय के लिए या फिर पूरे नौ महीने के लिए सेक्स पर पाबंदी लगा दी जाती है। या फिर महिला के चरमसुख के बिना संभोग की इजाजत दी जाती है या केवल फोरप्ले की इजाजत मिलती है या फिर कंडोम के साथ लिंग प्रवेश की इजाजत मिलती है। यदि डॉक्टर ने आप पर भी यही पाबंदियाँ लगाई गई हैं तो उनसे इस विषय में बेहिचक पूरी जानकारी ले लें। पता करें कि मनाही क्यों की गई है या यह कितने समय के लिए मना है? निम्नलिखित अवस्थाओं में सेक्स पर पाबंदी हो सकती है‒

  • यदि प्री टर्म लेबर के संकेत हों या पहले ऐसा हो चुका हो।
  • यदि गर्भाशय की कमी हो या प्लेसेंटा की परेशानी हो।
  • यदि आपको रक्तस्राव हो रहा है या पहले मिसकैरेज हो चुका हो।

अगले पेज पर पढ़ें रोमांटिक तरीके

यदि केवल ऑर्गैज्म की आज्ञा है तो हस्तमैथुन करें यदि संभोग कर सकते हैं पर ऑर्गैज्म तक जाना मना है तो आप संभोग करें लेकिन चरम सुख पाने से उसे रोक दें।हालांकि इससे पूरी संतुष्टि तो नहीं मिलेगी लेकिन आपको साथी के नजदीक आने का मौका तो मिल जाएगा। यदि किसी भी बात की इजाजत न हो तो इस पाबंदी को अपने रिश्ते के बीच न आने दें। पास आने के रोमांटिक तरीके अपनाएं; जैसे हाथ थामना, आलिंगन करना या एक साथ बाहर जाना।

ये भी पढ़ें –

जानें गर्भावस्था में सेक्स करने का सुरक्षित तरीका क्या है ?

गर्भावस्था के दौरान सेक्स में इच्छा घटती-बढ़ती है

गर्भावस्था के दौरान सीट बेल्ट लगाना है जरूरी

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।