पूरक व वैकल्पिक चिकित्सक अपने रोगियों के संपूर्ण स्वास्थ्य पर ध्यान देते हैं, वे पोषक भावनात्मक आध्यात्मिक व शारीरिक प्रभावों के मेल की भी जंाच करते हैं। यह इस सिद्धांत पर विश्वास रखती हैं कि शरीर अपनी स्वास्थ्य रक्षा स्वंय करता है, बस उसे कुछ प्राकृतिक मित्रों, जड़-बूटियों, शारीरिक कौशल, आत्मा व मन की सहायता लेनी पड़ती है।

गर्भावस्था एक रोग नहीं बल्कि जीवन का एक सामान्य अंग है। गर्भवती महिलाओं को पूरक व वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों की मदद लेनी चाहिए। आजकल ये सब पद्धतियां गर्भावस्था व प्रसव के लिए पूरक सिद्ध हो रही हैं। वे हैं-

एक्यूपंचर

चीनी हजारों वर्षों से जानते थे कि एक्यूपंचर से गर्भावस्था के कई लक्षणों से मुक्ति पाई जा सकती हैं किंतु पारंपरिक प्रसूति विज्ञान ने कुछ ही समय से इस पर ध्यान देना आरंभ किया है। वैज्ञानिक शोध प्राचीन बुद्धिमता की ओर मुड़ रहा है। शोधकर्ता ने पता लगाया है कि एक्यूपंचर की मदद से मस्तिष्क से कई तरह के रसायनों का स्त्राव होता है, जिससे दर्द के लक्षणों में कमी आती है। ऐसा कैसे होता है? एक्यूपंचर पद्धति के विशेषज्ञ, शरीर के विभिन्न मैरीडियनों में पतली विशेषज्ञ, शरीर के विभिन्न मैरीडियनों में पतली सुइयां चुभोते हैं। प्राचीन परंपरा के अनुसार यह मार्ग ‘चैनल’ हैं, जिनके माध्यम से शरीर की जीवन उर्जा ‘ची’ प्रवाहित होती है।

शोधकर्ताओं ने यह भी पता लगाया है कि जब इलैक्ट्रोपंचर तरीके से यह सुइंया चुभोई जाती हैं तो स्नायु उत्तेजित होते हैं। जिससे एंडोरफिन का स्त्राव बढ़ता है तथा पीठ दर्द, जी मिचलाने, गर्भावस्था के अवसाद व अन्य लक्षणों से छुटकारा मिलता है। इसे प्रसव के समय होने वाले दर्द को घटाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एक्यूपंचर से बांझपन की समस्या में मदद ली जा सकती है।

एक्यूप्रेशर

एक्यूप्रेशर या ‘शिएत्सू’ भी एक्यूपंचर के सिद्धांत पर ही काम करता है। इसमें सुइयां चुभोने की बजाय हाथ की अंगुलियों व अंगूठे से दबाव दिया जाता है या फिर अनाज के दानों से दबाव दे कर टेप चिपका दी जाती है। कलाई के भीतरी ओर एक खास बिंदु पर दबाव देने से जी मिचलाने से छुटकारा मिल सकता है। इसी तरह एक्यूप्रेशर में हाथों पैरों के कई बिंदु होते हैं, जिन्हें किसी प्रोफेशनल की मदद से सीखने के बाद ही आजमाना चाहिए।

बायोफीडबैक

यह एक ऐसी विधा है, जिसमें रोगियों को सिखाया जाता है कि वे शारीरिक या भावनात्मक तनाव से मुक्ति पाने के लिए अपनी जैविक प्रतिक्रिया का प्रयास कैसे कर सकते हैं। इससे सिरदर्द, पीठ दर्द, शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द, अनिद्रा व जी मिचलाना जैसे गर्भावस्था के कई लक्षणों में आराम आ सकता है। रक्तस्त्राव घटाने, अवसाद, उत्तेजना व तनाव से लड़ने के लिए भी बायोफीडबैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कीरोप्रैक्टिक चिकित्सा

इस चिकित्सा में रीढ़ की हड्डी व अन्य जोड़ों तथा स्नायु सामान्य गति से चलते रहें और शरीर की स्वयं चिकित्सा करने की क्षमता बढ़ सकें। कीरोपै्रक्टिक की मदद से गर्भवती महिला का वमन, पीठ-दर्द जोड़ों का दर्द , शियाटिका व अन्य दर्दों से छुटकारा मिल सकता है। कीरोपै्रक्टर गर्भवती महिलाओं के लिए ऐसे ही तरीके आजमाते हैं जिससे महिलाएं सुरक्षित रहें व उनके पेट के निचले हिस्से पर दबाव न पड़ें।

आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मालिश

मालिश से वमन से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन कुछ गर्भवती महिलाएं मालिश के बाद ही जी मिचलाने की शिकायत कर सकती हैं। इससे पीठ दर्द, सिर दर्द व सियाटिका से आराम मिलने के साथ-साथ शरीर की मांसपेशियां प्रसव के लिए भी तैयार होती है।

प्रसव पीड़ा के दौरान भी इसका इस्तेमाल होता है ताकि मांसपेशियों का आराम मिले व दर्द घट सके। इससे तनाव से भी छुटकारा मिलता है। आप मालिश करवाने से पहले देख लें कि उक्त व्यक्ति प्रसव-पूर्व मालिश के लिए प्रशिक्षित है या नहीं।

रिफ्लैक्सोलाॅजी

एक्यूप्रेशर की तरह रिफ्लैक्सोलाॅजी में हाथ-पांव व कानों पर हल्का दबाव दिया जाता है ताकि कई तरह के दर्द के लक्षणों से मुक्ति मिल सके। जब भी आप इ चिकित्सा के लिए जाएं तो अपने गर्भवती होने की सूचना दे दें ताकि वे चिकित्सा में पूरी तरह सावधानी बरतते हुए, निश्चित बिंदुओं पर दबाव दें।

जल चिकित्सा ( हाइड्रोथैरेपी) कई अस्पतालों या बर्थ सेंटरों में भी गर्भवती महिलाओं को गर्म पानी के टब में लिटाया जाता है। कई महिलाएं पानी में ही बच्चे को जन्म देना चाहती हैं।

अरोमा थैरेपी

शरीर, मन व आत्मा के आरोग्य के लिए सुगंधित तेलों का प्रयोग किया जाता है। हालांकि कुछ अरोमा विशेषज्ञों का मानना है कि इस विषयमें अपेक्षित सावधानी बरतें क्योंकि कुछ तेल, गर्भवती महिलाओं को नुकसान पहंुचा सकते हैं।

ध्यान, मानसिक चित्रण व रिलैक्सेशन की तकनीकें-इनकी मदद से गर्भवती महिला को शारीरिक व मानसिक तनावांे से छुटकारा दिया जा सकता है, जिनमें माॅर्निगं सिकनेस से लेकर, प्रसव पीड़ा तक शामिल हैं। इससे भावी माता की उत्तेजना पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। आप इस पुस्तक में दिए व्यायाम कर सकती है।

सम्मोहन विधि (हिप्नोथैरेपी)

सम्मोहन से भी गर्भावस्था के लक्षणों से मुक्ति मिलती है। तनाव घटता है, अनिद्रा रोग से छुटकारा मिलता है। प्रसव-पीड़ा के दौरान दर्द का प्रबंधन करना आता है तथा शिशु का जन्म एक कम दर्द वाली सरल प्रक्रिया में बदला जा सकता है। इस स्थिति में शरीर को गहराई से रिलैक्स कर दिया जाता है ताकि शरीर को दर्द की अनुभूूति ही न हो। याद रखें कि यह विधि सबके काम नहीं आ सकती। कुछ लोगों पर ही सम्मोहन के सुझावों का प्रभाव होता है। किसी सम्मोहन विशेषज्ञ की सेवाएं लेने से पहले पता लगा लें कि वह प्रमाणित हो तथा गर्भावस्था थैरेपी का अनुभवी हो।

माॅक्सीबशन

इस वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में एक्यूपंचर के साथ-साथ उस्मा को शामिल किया जाता है ताकि ‘ब्रीच बेबी’ को धीरे से पलटा जा सके। यदि आप भी इस तकनीक की मदद लेना चाहें तो किसी अनुभवी एक्यूपंचरिस्ट की मदद लें।

जड़ी बूटियों से उपचार

सदियों से जड़ी-बूटियां रोगों का उपचार करती आ रही हैं। वे गर्भावस्था के लक्षणों से निबटने में पूरी तरह सक्ष्म हैं। हालांकि विशेषज्ञ इन्हें पूरी तरह प्रयोग में लाने की सलाह नही देते क्योंकि इस विषय में अभी पूरी तरह शोध नहीं हुआ है।

हालांकि पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति, प्रसूति विज्ञान में विज्ञान में प्रवेश कर चुकी हैं। इनके प्रयोग से पहले अपेक्षित सावधानी बरतनी चाहिए ंव इनकी कमियों को भी ध्यान में रखना चाहिए।

अपनी दाई या लेडी डाॅक्टर को भी इस बारे में बता दें ताकि आपको संपूर्ण पूरक चिकित्सा मिल सके। इससे आपको व शिशु को पूरी सुरक्षा भी मिलेगी।

पूरक दवाओं (जड़ी-बूटियों से तैयार) से आप सुरक्षा के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नहीं हो सकते क्योंकि उनकी चिकित्सीय जांच नहीं हुई होती। हालांकि उनके इस्तेमाल में कोई दिक्कत नहीं हैं, बस हम अधिकारिक तौर पर उनके लाभ-हानियों की व्याख्या नही कर सकते। जब तक इस विषय में और अधिक जानकारी न मिले, इन दवाओं के प्रयोग से पूर्व अनुभवी विशेषज्ञों की राय अवश्य लें।

कई पूरक पद्धतियां ऐसी भी हैं जो यूं तो फायदेमंद हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को उनके प्रयोग से पहले सावधानी बरतनी पड़ती हैं, इसलिए अपने डाॅक्टर को गर्भावस्था के बारे में बताना न भूलें। इन चिकित्सा पद्धतियों के प्रयोग के तरीके पर भी काफी कुछ निर्भर करता है। याद रखें कि प्राकृतिक का मतलब ‘सुरक्षित’ और रसायन का मतलब ‘हानिकारक’ नहीं होता। अपनी पूरक चिकित्सा पद्धतियों को गर्भावस्था के साथ लेकर चलें, पर थोड़ी सावधानी के साथ…।

यह भी पढ़ें- 

अब साइकलटेल करेगा आपकी फैमिली प्लानिंग…

क्या है एंडोमीट्रियोसिस

गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित भोजन…

प्रेगनेंसी और स्किन केयर