‘‘जांच के दौरान मिडवाइफ ने बताया कि मेरे गर्भाशय का आकार थोड़ा छोटा है। क्या इसका मतलब है कि शिशु का विकास सही तरीके से नहीं हो रहा है?”

माता-पिता अक्सर अजन्मे शिशु के वजन को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं होती। बाहर से आपके गर्भाशय के आकार को मापकर वैज्ञानिक तरीके से कुछ नहीं कह सकते। हो सकता है कि आपकी मिडवाइफ अल्ट्रासाउंड करना चाहे क्योंकि उसके बिना तो कुछ भी करना संभव नहीं है। उसी से उन्हें गर्भाशय का आकार व गर्भावस्था की संभावित तारीख का अंदाजा होगा।

ये भी पढ़ें –

गर्भावस्था में नेवल पियर्सिंग करवाने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है Navel Piercing in Your Pregnancy

डिलीवरी के बाद ऐसे पाएं पहले जैसा फिगर After Delivery Maintain Your Body Shape

गर्भावस्था में गैस की वजह से पेट फूला हुआ नज़र आता है Acidity in Pregnancy

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।