‘‘मुझे कहा गया कि मेरे गर्भाशय का आकार दस सप्ताह के हिसाब से है जबकि मासिकधर्म के हिसाब से मेरी गर्भावस्था आठ सप्ताह की है। मेरे गर्भाशय का आकार बड़ा क्यों है?”
यह भी हो सकता है कि आप से कोई गलती हुई हो या फिर आपको अपनी तारीख ध्यान न हो। हो सकता है कि पेट में जुड़वा हों,हालांकि वे इतनी जल्दी गर्भाशय के आकार को प्रभावित नहीं करते। डॉक्टर आपको अल्ट्रासाउंड की राय देंगी, उसके बाद ही कुछ पता चल पाएगा।
ये भी पढ़ें –
अल्ट्रासाउंड से ही पता चलता है गर्भाशय का आकार Uterus Size During Pregnancy
गर्भावस्था में नेवल पियर्सिंग करवाने से संक्रमण का खतरा बढ़ता है Navel Piercing in Your Pregnancy
डिलीवरी के बाद ऐसे पाएं पहले जैसा फिगर After Delivery Maintain Your Body Shape
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
