HMPV Virus: HMPV वायरस के हाल ही में हर जगह केस देखने को मिल रहे हैं। पूरी दुनिया इस वायरस से डरी हुई है। यह वायरस शुरुआत में चीन में देखने को मिला और अब हर देश में फैल रहा है। जिस प्रकार कोविड ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी उसी तरह यह वायरस भी इतना ही खतरनाक न निकले, इस चिंता में सब लोग डूबे हुए है। इस वायरस को लेकर भी कुछ ज्योतिषियों ने कई भविष्यवाणी की हैं। आइए जान लेते हैं ज्योतिष विद्या में इस वायरस के बारे में क्या कहती है और इस साल में भी पहले जैसा हड़कंप मचेगा या नहीं।
क्या कहना है ज्योतिष का?
14 अप्रैल 2025 तक काल युक्त संवत्सर चलेगा। 15 अप्रैल के बाद के समय को काफी अच्छा और फल देने वाला समय बताया जा रहा है। वह कहते हैं कि शास्त्रों में बताया गया है कि देश के लोगों को इस काल संवत्सर में शारीरिक कष्ट हो सकता है। आजाद भारत की कुंडली वृषभ लग्न की है। विद्वानों ने भारत देश की कुंडली को मकर लग्न की माना है।
इस वायरस से राहत कब मिलेगी?
ज्योतिष के अनुसार इस वायरस का अधिक असर देश के दक्षिण पश्चिम क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिलेगा। उनके मुताबिक इसका प्रभाव 15 अप्रैल तक को ही देखने को मिलेगा और इसके बाद इसका असर कम हो जाएगा। अप्रैल के मध्य में रोगों से मुक्त होने के लक्षण दिख रहे हैं।
हालांकि पंचांग के अनुसार मार्च 2025 से लेकर मई 2025 तक का समय थोड़ा कठिनाइयों से भरा हुआ हो सकता है। इस दौरान शनि और गुरु की राशि परिवर्तित हो रही है। यह साल थोड़ा उथल पुथल भरा हुआ हो सकता है।
