लंबी नींद जितनी पावर है पावर नैप में

पावर नैप काफी इफेक्टिव होती है,अगर आपके रात की 7-8 घंटे की नींद ख़राब हो गयी है तब भी आप दिन में एक पावर नैप लेंगे तो भी ये आसानी से आपकी नींद से होने वाली थकान को कवर अप कर लेगी।

Power Naps: हम सबने अपनी माँ,दादी या नानी से जरूर सुना होगा चलो सारा काम निपट गया अब एक झपकी ले ली जाए, तो जरा आराम आये। तब लगता था, इतना सारा काम करने के बाद बस एक छोटी सी झपकी से क्या होगा इनका। ठीक ऐसे ही आजकल पावर नैप का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर हो गया है। आइये जानते हैं ये पावर नैप है क्या?

दरअसल दिन के समय 15 -20 मिनट की ये नींद गुड स्लीप यानी की पावर नैप कहलाती है। ये एक तरह से छोटी सी नींद है जो हमारी बॉडी और माइंड को काफी रिलैक्स फील करवाती है। इसके बाद आपको काफी फ्रेश फील होगा। पावर नैप काफी इफेक्टिव होती है, अगर आपके रात की 7-8 घंटे की नींद ख़राब हो गयी है तब भी आप दिन में एक पावर नैप लेंगे तो भी ये आसानी से आपकी नींद से होने वाली थकान को कवर अप कर लेगी। जब हम लगातार किसी एक ही काम में बिजी रहते हैं, तो हमारा दिमाग थकान महसूस करने लगता है।

A nap is always a good idea

इस से बॉडी को एक ब्रेक मिल जाता है। साथ ही एनर्जी भी रिस्टोर होती है। हमारी बॉडी की वर्क इफेक्टिवनेस भी काफी बढ़ जाती है। पावर नैप के समय जैम हमारा शरीर रेस्ट मोड में होता है, तब ये धीरे-धीरे हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत कर रहा होता है। इस नैप को लंच के बाद लेने की सलाह दी जाती है।

नींद की कमी पूरी होती है

Good sleep

जब कभी रात में किसी वजह से हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती है, तो अगली सुबह हम काफी थका हुआ महसूस करने लगते हैं। एक रात की नींद ख़राब होने से ही पूरा दिन ख़राब हो जाता है। चाहते हुए भी हम अपना कोई भी काम पूरे मन से नहीं कर पाते हैं। वैसे तो हमें हर रोज़ समय से सो जाना चाहिए, लेकिन कभी किसी वज़ह से नींद ना आए, तो कोशिश करनी चाहिए अगले दिन एक अच्छी सी पावर नैप ले ली जाए।

ब्लड प्रेशर रखे मेंटेन

Maintains blood pressure

नींद पूरी ना होने की वज़ह से ब्लड प्रेशर की भी दिक्कत होने लगती है। पावर नैप बीप कंट्रोल करने में हेल्प करती है। ये हमारे दिल की हेल्थ को भी अच्छा बनाये रखती है। जब हमारा बीप कंट्रोल में होगा तो जाहिर सी बात है, दिल भी ठीक से काम करेगा। हॉर्मोन्स बैलेंस रहने के साथ-साथ सेल्स भी रिपेयर होते हैं।

डाइजेशन  इम्प्रूव करना

Controls Hormone

अच्छी नींद बेहतर डाइजेशन के लिए मेडिसिन की तरह काम करती है। जब आपको पूरी नींद नहीं मिल पाती है, तब भूख को कंट्रोल में करने वाले हॉर्मोन इधर उधर होने लगते हैं। किसी को बिलकुल भूख नहीं लगती, तो किसी के लिए भूख कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। अगर आप रात में ठीक से नहीं सो पाएं हैं, तो कोशिश करें दिन में लंच के बाद एक पावर नैप जरूर लें।

स्ट्रेस को कहें अलविदा

Stress management

जब आप नींद पूरी नहीं कर पाते हैं, तब कुछ हॉर्मोन्स डिस्बैलेंस होने लगते हैं। इन्हीं में से एक है स्ट्रेस हॉर्मोन कोर्टिसोल।इसके बढ़ जाने पर आपको स्ट्रेस होने लगता है, जिससे आपको पेट से जुड़ी बीमारी और चेहरे पर सूजन जैसी समस्या होने लगती है। पावर नैप से इसे काफी हद तक काम किया जा सकता है।

याददाश्त तेज करे

Memory booster

अधूरी नींद की समस्या से स्ट्रेस बढ़ता है और स्ट्रेस बढ़ने से हमारी याद रखने की शक्ति कमजोर होती जाती है। धीरे-धीरे ये भयानक रूप ले लेती है और तब इसे कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है। समय रहते इसे पावर नैप से ठीक किया जा सकता है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...

Leave a comment