Overview: मेटरनिटी फोटोशूट करवाना है तो इन सेलेब्स से ले इंस्पिरेशन : maternity photoshoot
अगर आप भी मेटरनिटी फोटोशूट करवाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक लेकर आए हैं।
Maternity Photoshoot: अक्सर ही बॉलीवुड और टीवी के सेलेब्स अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं जो अक्सर लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आती है। ऐसे में अगर आप भी मैटरनिटी फोटोशूट करवाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक लेकर आए हैं जिनके बारे में आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनकी मदद से अपने बेबी बंप को आसानी से फ्लॉन्ट कर सकते हैं।
Also read : क्रिसमस पार्टी पर पहनें ये ट्रेंडी ड्रेस, दिखेंगी स्टाइलिश
ईशा दत्ता का फोटो शूट

ईशा दत्ता का मैटरनिटी फोटोशूट बहुत ही ज्यादा कमाल का था। उन्होंने अपने फोटोशूट में पर्पल कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था। इसके साथ उन्होंने सिंपल मेकअप भी किया था। अगर आप भी हाल ही में मां बनने वाली है और बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के बारे में विचार कर रही है तो इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं।
रोशेल राव का फोटोशूट

कुछ समय पहले ही रोशेल राव ने भी अपना मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था जिसमें वह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही थी। उन तस्वीरों में उन्होंने ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी हुई थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने ज्वेलरी नहीं पहनी थी। इस तरह की ड्रेस आप भी कैरी कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो लुक को खास बनाने के लिए डायमंड ज्वेलरी पहन सकते हैं।
गौहर खान

गौहर खान टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री है। इन्होंने बहुत सारे रियलिटी शो में काम किया है। गौहर खान का बेबी भी है। इनका मैटरनिटी फोटो शूट काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था। इन तस्वीरों में इन्होंने फुल बॉडी कॉन फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई थी जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने ग्लॉसी लिप्स और सिंपल मेकअप भी किया हुआ था। इयररिंग्स के साथ रिंग ने उनके लुक को बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना दिया था।
बिपाशा बासु का फोटोशूट

बिपाशा बासु ने अपने मैटरनिटी के दौरान फोटोशूट करवाया था जिसमें वह बेहद ही ज्यादा खूबसूरत लग रही थी। बिपाशा का वाइट शर्ट मैटरनिटी लुक बहुत ही ज्यादा अलग था। इसके बाद यह ट्रेंड भी करने लग गया था। आप इस तरह का लुक भी ले सकते हैं।
स्टाइल करने के लिए टिप्स

- मैटरनिटी शूट के लिए ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जो कंफर्टेबल हो। इसी के साथ बेबी बंप को अच्छे से फ्लॉन्ट भी करें। टाइट आउटफिट ना पहने अधिकतर पेट के पास ड्रेस टाइट नहीं होनी चाहिए।
- एक्सेसरीज लुक में चार चांद लगाने का काम करती है। आप एक्सेसरीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। ड्रेस के साथ हैट, स्कार्फ, ज्वेलरी भी पहन सकते हैं।
- फुटवियर का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होता है। हालांकि मैटरनिटी फोटोशूट में आउटफिट के साथ हिल्स पहनना बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है और स्टाइलिश भी लगता है परंतु यह सही ऑप्शन नहीं होता है।
- मैटरनिटी फोटोशूट के लिए लोकेशन पर बहुत ही खास ध्यान होना चाहिए। इसमें आपकी तस्वीर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत आती हैं।
अगर आप भी करवाना चाहते हैं मैटरनिटी फोटोशूट तो इस तरह इन सिलेबस से इंस्पिरेशन ले सकते हैं और अपने मैटरनिटी फोटोशूट को बहुत ही ज्यादा कमाल और खूबसूरत बना सकते हैं।
