Now you can use Indian chatbot Zia instead of ChatGPT
Now you can use Indian chatbot Zia instead of ChatGPT

बिजी शेड्यूल है तो फिट रहने के लिए अपनायें ये तरीक़े

ऑफिस में आपकी वर्क प्रोडक्टिविटी तब ही बढ़ सकती है जब आप फ़िज़िकली और मेंटली फिट रहेंगे। अगर बिजी शेड्यूल के कारण आप वर्कआउट नहीं कर पाते हैं तो काम के दौरान ही फिटनेस के कुछ आसान से तरीक़े अपना सकते हैं।

Ways to be Fit: दिनभर काम करने के लिए एनर्जेटिक और फिजिकली फिट रहना जरूरी है। अगर बॉडी फिट नहीं होगी, तो हमेशा थकावट महसूस होती रहेगी, इसलिए वर्कआउट जरूरी है। लेकिन बिजी लाइफस्टाइल के कारण एक्सरसाइज करने का समय नहीं मिल पाता है। इसी वजह से वजन बढ़ने के साथ ही दूसरी बीमारियों भी शरीर को घेर लेती हैं। फिजिकली फिट न रहने से हमारी प्रोडक्टिविटी पर भी असर होता है। इसलिए हमें बिजी शेड्यूल में फिट रहने के लिए कुछ ख़ास तरीक़े निकालने होंगे, जिससे आप स्ट्रेस फ्री रहकर काम कर सकें। जानते हैं इनके बारे में-

मूवमेंट

Ways to be Fit
If you feel tired, must include Kundru in your diet

आजकल अधिकांश लोगों का सिटिंग जॉब है। लगातार एक ही जगह पर बैठे-बैठे पीठ, गर्दन में दर्द होने लगता है। कई लोगों को इस वजह से सर्वाइकल और साइटिका की दिक़्क़त भी हो जाती है। इसके लिए कोशिश करें कि काम के बीच-बीच में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए उठकर वॉक कर लें। लंच के बाद ख़ासतौर पर थोड़ी देर ज़रूर चलें या फिर एक बार सीधी उतर लें।

हैवी खाने से बचें

सिटिंग जॉब है तो कोशिश करें कि लंच में ज्यादा कुछ हैवी नहीं लें। इससे नींद ज्यादा आएगी और मोटापा भी बढ़ेगा। इसकी जगह दही, केले और सेव जैसे फल, ड्राइफ्रूटिस आदि का सेवन करें। इनसे आपको एनर्जी भी मिलेगी और आप फिट भी रहेंगे।

सुबह थोड़ी देर मेडिटेशन करें

meditation
meditation

अगर आपको दिनभर वर्कआउट के लिए समय नहीं मिल पाता है तो कोशिश करें कि ऑफिस के लिए निकलने से पहले घर में कम से कम 10 से 15 मिनट शांति से बैठकर योग करें। इससे आप शारीरिक और मानसिक रूप से दिनभर तरोताज़ा महसूस करेंगे और इससे आपका काम पर फोकस भी बढ़ेगा और प्रोडक्टिविटी भी बड़ेगी।

सुबह की ऑफिस मीटिंग्स खुली जगह में करें

अगर आपको मॉर्निंग की ऑफिस मीटिंग के लिए कंप्यूटर की ज़रूरत नहीं होती है तो मीटिंग को रूम में करने की जगह ऑफिस के टेरेस या कॉरिडोर में कर सकते हैं इससे आप बैठने की जगह वॉक भी कर सकते हैं इससे आप फ्रेश फील करेंगे और आपके दिमाग़ में बेहतर आइडियाज़ भी आयेंगे।

स्ट्रेचिंग

अगर आप फिटनेस के लिये अलग से समय नहीं निकाल पाते हैं तो यह तय करें कि कम से कम बीच में ब्रेक लेकर थोड़ा स्ट्रेच कर लें। यह हर दिन की आदत बना लें जिससे आप लग्गतर बैठने के कारण जकड़न और हाथ-पैरों के दर्द से बच सकें।

डेस्क एक्सरसाइज

अगर ऑफिस का माहोल ऐसा है कि आप डेस्क छोड़कर नहीं जा सकती हैं तो कोशिश करें कि डैस्क पर बैठे हुए ही थोड़ी बहुत कसरत कर लें। इसमें आप पैरों को सीधे फैलाना और डेस्क पुशअप कर सकती हैं। इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और हाथ-पैरों की जकड़न कम होती है। साथ ही एनर्जी लेवल भी इससे बढ़ता है।

exercise
Desk exercise will help you keeping fit

अगर आप भी अपने काम की व्यस्तता के कारण डेली वर्कआउट के लिए समय नहीं निकाल पाती हैं तो हमारे बताये ये आसान तरीक़े ज़रूर अपनायें और शारीरिक और मानसिक रूप से बिलकुल फिट रहकर काम का इंजॉय करें।    

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...