डेंगू बुखार में आजमाएं ये घरेलू उपाय, जल्दी होंगे रिकवर: Home Remedies For Dengue
डेंगू होने पर डॉक्टरी सलाह लें और इलाज कराएं। पूरी तरह से किसी भी घरेलू नुस्खे के भरोसे सिर्फ ना रहें।
Home Remedies For Dengue: बारिश के मौसम के साथ ही कई बीमारियां दस्तक देती है। इनमें से एक बीमारी डेंगू भी है, जो मच्छर के काटने से होती है। डेंगू से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी स्ट्रांग होनी चाहिए। हालांकि, कई मामलों में यह देखा गया है की इम्यूनिटी स्ट्रांग होने के बावजूद भी लोग डेंगू के चपेट में आ जाते हैं और उन्हें तेज बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत होती है। इससे बचने के लिए सही इलाज की जरूरत तो होती ही है लेकिन घरेलू उपचार भी काफी कारगर होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे कारगर घरेलू उपाय के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप डेंगू के ट्रीटमेंट के दौरान अपना सकते हैं। ध्यान रखें कि डेंगू होने पर डॉक्टरी सलाह लें और इलाज कराएं। पूरी तरह से किसी भी घरेलू नुस्खे पर आश्रित नहीं रहा जा सकता है।
Also read: बुखार को कम करने में आपके काम आ सकते हैं ये 5 पत्ते
गिलोय
डेंगू के बुखार को कम करने के लिए गिलोय एक बेहतर उपाय है। गिलोय के सेवन से इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। औषधीय गुण से भरपूर गिलोय में एंटीवायरस गुण भी होते हैं जो प्लेटलेट को काउंट को बढ़ाने में मदद करते हैं।
तुलसी

हमारी इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आप डेंगू फीवर के दौरान तुलसी काढ़ा का सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटीवायरल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। सुबह में एक कप पानी में कुछ तुलसी के पत्ते उबालकर इसे ठंडा कर पीने से कई लाभ मिलते हैं।
अदरक-शहद

अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाने का काम करते हैं। ये बुखार, दर्द और सूजन में बेहद लाभकारी हैं। आप अदरक के रस में शहद मिलाकर सुबह-शाम पी सकते हैं। यह आपको बुखार और शरीर के दर्द से तुरंत राहत दिलाएगा।
हल्दी

हल्दी एक भारतीय मसाला और जड़ी बूटी है, जिसमें एंटीसेप्टिक और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो शरीर में से इन्फेक्शन को निकालने में मदद करते हैं। हल्दी के सेवन से हमारा मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। डेंगू फीवर के दौरान आप सुबह-शाम गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी।
मेथी के दाने

स्वाद में कड़वा और सेहत के लिए फायदेमंद मेथी का दाना भी डेंगू बुखार का एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। मेथी दाने में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं जो डेंगू जैसे वायरल फीवर से आपको राहत दिलाते हैं। आप इन सभी घरेलू उपाय को डॉक्टर के सलाह पर ही आजमाएं। इसके साथ ही डॉक्टर द्वारा लिखी दवाई लेना ना भूलें।
