'हारा हची बू' जापानी तकनीक से आसानी से करें वजन कम:Hara Hachi Bu Japanese technique for weight loss

वजन कम करने के लिए ‘हारा हची बू’ जापानी तकनीक है मददगार

‘हारा हची बू’ वजन कम करने का एक जापानी तरीका है, इसमें वजन नियंत्रित रखने के लिए केवल 80 % तक ही खाना खाया जाता है।

Hara Hachi Bu Technique: आज के समय में हर किसी की बस यही चाहत होती है कि वे स्वस्थ रहें और उनका वजन कंट्रोल में रहे। इसी वजह से वे जिम में घंटों पसीने बहाना पसंद करते हैं। लेकिन आप बिना जिम में पसीने बहाए भी आसानी से ‘हारा हची बू’ तकनीक से अपना वजन कंट्रोल में रख सकते हैं और अपने पाचन तंत्र को मजबूत बना सकते हैं। दरअसल ‘हारा हची बू’ वजन कम करने का एक जापानी तरीका है, इसमें वजन नियंत्रित रखने के लिए केवल 80 % तक ही खाना खाया जाता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hara Hachi Bu Technique
What is Hara Hachi Bu?

हारा हाची बू एक जापानी डाइट प्लान है, जिसका अर्थ है “जब तक आपका पेट 80% तक ना भरे, तब तक खाना खाएं। हारा हची बू खाने का एक बहुत ही सरल और साधारण तरीका है, जो खाने की चीजों को प्रतिबंधित नहीं करता है, बल्कि संतुलित डाइट को प्रोत्साहित करता है।

weight loss
Helpful in weight loss

हारा हची बू ध्यानपूर्वक खाना खाने में मदद करती है। यह खाने की अधिक इच्छा को कम करती है, जिससे आप ज्यादा खाना खाने से बचते हैं। इसकी वजह से आपका वजन अनावश्यक नहीं बढ़ता है और वजन कंट्रोल में रहता है।

digestion system
Improves digestion

जब आप भर पेट खाना खाते हैं तो इससे पाचन तंत्र पर दबाव पड़ता है और आपका पेट फूल जाता है, जिसकी वजह से पेट में एसिड रिफ्लक्स हो सकता है और पेट की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। हारा हची बू में आप भर पेट खाने के बजाए 80 % तक ही खाते हैं, जिसकी वजह से पाचन तंत्र पर दबाव नहीं पड़ता है और पाचन एंजाइम और आंत के बैक्टीरिया बेहतर तरीके से काम करते हैं।

बहुत ज्यादा खाना खाने से शरीर सुस्त हो जाता है और खाने को पचाने में काफी ज्यादा ऊर्जा भी खर्च होती है, जिससे आपको थकान महसूस होती है। लेकिन हारा हची बू तकनीक में खाना पचाने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरुरत नहीं पड़ती है, जिससे आप पूरे दिन एनर्जी से भरपूर रहते हैं।

80% stomach full
How to eat till 80% stomach is full in Hara Hachi Bu?
  • आपका पेट 80% तक ही भरे इसके लिए आप धीरे-धीरे खाएं। दरअसल मस्तिष्क को आपके पेट से संकेत मिलने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है, इसलिए अगर आप बहुत तेज-तेज खाते हैं तो आप पेट भर जाने के बाद भी खाते रहते हैं और इसके बारे में आपको 20 मिनट के बाद पता चलता है। इसलिए आराम से धीरे-धीरे खाएं।
  • आप खाने के लिए हमेशा छोटी प्लेटों का उपयोग करें। छोटी प्लेटों में खाना खाने से आप खाना कम लेते हैं और खाना भी पूरा खत्म करते हैं।
  • खाते समय फोन व टीवी का इस्तेमाल बिलकुल ना करें। दरअसल स्क्रीन के सामने बैठकर खाने से आप बिना सोचे-समझे ज्यादा खाना खा लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है।
Hara Hachi Bu
What are the side effects of Hara Hachi Bu?

हारा हची बू जापानी तकनीक वैसे तो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं। जैसे अगर आप इस तकनीक में सही तरीके से नहीं खा रहे हैं तो इसकी वजह से आपके शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। साथ ही कुछ लोगों को 80% तक पेट भर गया है इसका पता लगाने में भी कठिनाई होती है।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...