ये 6 संकेत बताते हैं आप हो चुके हैं अल्जाइमर का शिकार: Early Signs of Alzheimer
Early Signs of Alzheimer

Early Signs of Alzheimer: चीजों को भूलने की समस्या कई बार आपको आम लग सकती है, लेकिन कई बार ये काफी गंभीर हो सकता है। अगर याददाश्त की समस्या आपके दैनिक जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है, तो ये अल्जाइमर रोग के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं। इस बीमारी के शुरूआती लक्षणों को पहचानना बहुत ही जरूरी

याददाश्त कमजोर होना

यह सबसे आम लक्षण है। क्या आप भूल जाते हैं कि बड़ी चीजें भी हुई हैं? क्या आप बार-बार एक ही जानकारी मांगते हैं? ये अल्जाइमर के कारण हो सकता है।

समस्याओं को हल करने में परेशानी

इससे आपको किसी भी तरह के प्लान बनाने में और उनपर काम करने में दिक्कत आ सकती है। इससे आपको ध्यान केंद्रित करने में भी दिक्कत आ सकती है।

डेली लाइफ में दिक्कतें

Early Signs of Alzheimer
problems in daily life

इसकी वजह से आपको अपनी डेली लाइफ में भी किए जाने वाले कामों को करने में दिक्कतें आ सकती हैं। इससे आप अपने रोजाना के कामों को भी करने में परेशानी महसूस कर सकते हैं।

समय और स्थान में कंफ्यूजन

क्या आप आसानी से खो जाते हैं? क्या आप भूल जाते हैं कि आप कहां हैं? ये भी अल्जाइमर का एक लक्षण हो सकता है।

दृष्टि में बदलाव

इसकी वदज से आपको कलर्स की पहचान करने में भी दिक्कत आ सकती है। आपके विजन पर भी इसका असर पड़ता है।

शब्द भूल जाना

forget words
forget words

इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए शब्दों को भूलना भी काफी आम हो जाता है। अक्सर आप बातचीत करते हुए शब्दों को भूल सकते हैं।

अगर आपको भी अपने अंदर इस तरह के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो आपको डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए।

Leave a comment