लीची के स्वास्थ्य लाभ: Benefits of Litchi
Benefits of Litchi

लीची के स्वाद लेने के बाद इनके बीजों को फेंके नहीं करें ये काम

लीची के बीजों का ऐसा इस्तेमाल बताएंगे कि आज के बाद इसे फेंकना भूल जाएंगे। लीची घर लाएंगे तो लीची के बीज को संभालकर रखेंगे और इस तरह से उसका प्रयोग करेंगे।

Use of Litchi Seeds: गर्मियों में खाने वाली लीची खाने में जितनी स्वाद लगती है उतनी ही गर्मियों में गर्मी से राहत भी देती है। गर्मियों में लीची के सभी मज़े लेते है लेकिन लीची खाने के बाद इसके बीजों को फेंक देते है। लीची विटामिन ए और ओक्सिडेंट से भरपूर होती है। गर्मी के दिनों में लीची का इस्तेमाल जूस, शरबत और आइसक्रीम सभी में होता है। लीची के बीजों का ऐसा इस्तेमाल बताएंगे जिसके बाद से इसे फेंकना भूल जाएंगे। आप लीची घर लाएंगे तो लीची के बीज को संभालकर रखेंगे और इस तरह से उसका प्रयोग करेंगे।

Also read : रद्दी में पुराने पेपर बेचने की बजाय इस तरह से करें दोबारा इस्तेमाल

Use of Litchi Seeds
Litchi Seeds

गर्मी के दिनों में मिलने वाली लीची खाने में रसीली और जितनी स्वादिष्ट होती है वहीं इसके बीजों में ऐसे जहरीले तत्व पायें जाते है जिसे खाने से ब्लड प्रेशर लो होने लगता है और इंसान कोमा में जा सकता है। यहीं कारण है कि लीची के बीजों को सीधे न खाकर उसका अर्क या पेस्ट बनाकर खाया जाता है जिससे स्वास्थ्य को बहुत फायदे मिलते है।

Benefits of litchi seeds
Benefits of litchi seeds

लीची के बीजों का अर्क कॉर्डियोवस्कुलर हेल्थ को सपोर्ट करता है। लीची के बीजों के अर्क कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है, सूजन को कम और बॉडी में ब्लड फ्लो को सही रखने में मदद करता है। अगर लीची के बीजों के अर्क को सप्लीमेंट्स के रूप में लेने से दिल की बिमारियों का खतरा भी कम होता है।

decoration items from litchi seeds
Make these decoration items from litchi seeds

लीची खाने के बाद आप इसके बीजों का इस्तेमाल घर को डेकोरेट करने के लिए इस तरह से वाल डेकोरेशन आइटम बना सकते है।

इस वाल डेकोरेशन आइटम को बनाने के लिए आपको एक कार्डबोर्ड पर पेंसिल की सहायता से फ्लावर और बर्ड्स को बनाना है।

लीची के बीजों को अपने पसंद के एक्रिलिक कलर से आपको पेंट कर लेना है और सूखने के लिए रख देना है।

कार्डबोर्ड पर फ्लावर वाले आकार पर आपको बीजों को फेविकोल से चिपकाना है और बर्ड्स पर भी चिपकाना है।

फ्लावर के नीचे के हिस्से डाल को बनाने के लिए आप किसी भी पतली लकड़ी का प्रयोग कर सकते है। जिस हिस्से पर आपने लकड़ी लगाई है उसे अब हरे रंग से पेंट करें।

तने के साथ पत्तियों का लुक देने के लिए लीची को गहरे हरे रंगों से रंग कर चिपकाएं।

आप अपनी मर्जी के हिसाब से कार्डबोर्ड के किनारों को फ्रेम लुक देने के लिए सजा सकते है। इस तरह से आपका एक आसानी से वाल डेकोरेशन आइटम तैयार है।

लीची के बीजों को सबसे पहले धूप में सुखा दें। बीजों को अलग अलग रंगों से रंगे और सूखने के लिए छोड़ दें। अब फ्रेम के किनारों पर सभी बीजों को चिपका दें। बीजों को चिपकाने के बाद इसे सूखने तक का इंतज़ार करें और फिर इस पर स्पार्कल कलर करें। इस तरह से आप अपने पुराने और टूटे हुए फ्रेम को एक नया लुक दे सकते है।                            

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...