गर्भनिरोधक दवाएं खाने के इन 5 फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप: Birth Control Pills
when does birth control pills start working

Birth Control Pills: आपको ये तो पता होगा कि गर्भनिरोधक गोलियां गर्भावस्था को रोकने में मदद कर सकती हैं, लेकिन इसके साथ ही वे विभिन्न प्रकार के हार्मोन-संबंधी मुद्दों का भी इलाज कर सकते हैं। इसके अलावा भी इनके कई हेल्थ बेनेफिट्स हैं, जिनके बारे में बहुत से लोग शायद ही जानते हों। गर्भनिरोधक दवाएं खाने के अन्य फायदो के बारे में वेबएमडी ने जानकारी साझा की है। 

PMS और PMDD

लगभग तीन-चौथाई महिलाएं अपने मासिक धर्म के दौरान चिड़चिड़ी, क्रोधित या तनावग्रस्त हो जाती हैं। इसे पीएमएस के नाम से जाना जाता है। लगभग 8% महिलाओं में पीएमडीडी नामक गंभीर संस्करण होता है। ऐसे में ये गोलियां आपके हार्मोन्स में बदलाव करके आपके मूड को बेहतर कर सकती हैं। 

माइग्रेन

कई चीजें सिरदर्द को ट्रिगर कर सकती हैं, लेकिन एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन के बदलते स्तर इन्हें बदतर बना सकते हैं।आपको मासिक धर्म से पहले या उसके दौरान अधिक माइग्रेन हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर आपको गर्भनिरोधक गोलियाँ लेते रहने का सुझाव दे सकता है ताकि आपको मासिक धर्म न हो, या हार्मोन के स्तर को स्थिर रखने के लिए अपने मासिक धर्म के दौरान एस्ट्रोजन युक्त पैच का उपयोग करें।

पीरियड्स का दर्द

Birth Control Pills
Periods Pain

कई बार पीरियड्स में तेज ऐंठन हो सकती है। दर्द एक कैमिकल के कारण होता है जो आपके गर्भाशय में बनता है और मांसपेशियों में संकुचन को ट्रिगर करता है। इस कंडीशन में डॉक्टर आपको गर्भनिरोधक गोलियां लेने या अंडे के निकलने को रोकने के लिए पैच या रिंग का उपयोग करने की सलाह दे सकता है, जिसे ओव्यूलेशन कहा जाता है।

मुंहासे की समस्या

जन्म नियंत्रण की गोलियां आपके अंडाशय में बनने वाले “पुरुष” हार्मोन के स्तर को कम करती हैं जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं कम हो सकती हैं। इससे मुहांसे कम हो सकते हैं। 

य़ह भी देखें-मांसपेशियों की ऐंठन से रहते हैं परेशान, डाइट में शामिल करें ये 5 फूड बेमिसाल: Muscle Cramps Relief

PCOS का इलाज

आप पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम का इलाज नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप अनियमित या मिस्ड पीरियड्स, मुंहासे और अत्यधिक बालों के बढ़ने जैसे लक्षणों का इलाज कर सकते हैं। जन्म नियंत्रण गोलियों में मौजूद हार्मोन “पुरुष” और “महिला” हार्मोन के असंतुलन को रीसेट करने में मदद कर सकते हैं जो इस स्थिति वाली महिलाओं के लिए इन समस्याओं का कारण बनता है। 

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...