घर में ही बना सकते हैं बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई संदेश, जानें रेसिपी: Sandesh Recipe
Sandesh Recipe

घर में ही बना सकते हैं बंगाल की प्रसिद्ध मिठाई संदेश, जानें रेसिपी

बंगाल राज्य अपने खाने ख़ासतौर पर मिठाइयों के लिए जाना जाता है। यहाँ की मिष्टी दोई, रोशोगुल्ला के साथ ही एक और प्रसिद्ध मिठाई है संदेश जो अपने अलग ही स्वाद के कारण ना सिर्फ़ बंगाल बल्कि देश के हर कोने में अपनी पहचान बना चुकी है।

Sandesh Recipe: बंगाल राज्य अपने खाने ख़ासतौर पर मिठाइयों के लिए जाना जाता है। यहाँ की मिष्टी दोई, रोशोगुल्ला के साथ ही एक और प्रसिद्ध मिठाई है संदेश जो अपने अलग ही स्वाद के कारण ना सिर्फ़ बंगाल बल्कि देश के हर कोने में अपनी पहचान बना चुकी है। जी हाँ, जो भी इसका एक बार स्वाद ले लेता है, भूल नहीं पाता है। अगर आप भी इस मिठाई का घर बैठकर कभी भी आनंद लेना चाहते हैं तो जल्दी से हमारी ये रेसिपी नोट कर लीजिए और फिर कभी भी बना लीजिए ये बंगाली मिठाई। चलिए जानते हैं रेसिपी-

Also read: शाही पनीर और कड़ाही पनीर बनाकर बोर हो गए हैं, तो इस बार ट्राई करें पनीर कोफ़्ते: Paneer Kofta Recipe

संदेश बनाने के लिए सामग्री

Sandesh Recipe
Sandesh Recipe Ingredients
  • दूध- 2 लीटर, ¼ कप
  • नींबू- 4
  • शुगर पाउडर-  6 बड़ी चम्मच 
  • हरी इलायची- 4-5 
  • केसर- 20-25
  • ड्राई फ्रूट्स- सजाने के लिए  

संदेश बनाने की विधि 

Yummy sandesh
Yummy sandesh
  • स्टीम संदेश बनाने के लिए सबसे पहले छैना बनाना है। इसको बनाने के लिए 2 लीटर दूध को खूब अच्छे से उबाल लीजिए।
  • अब 4 नींबू का रस निकाल लीजिए और साथ में 6 बड़ी इलायची ले कर बीज निकाल कर पीसकर एक बर्तन में रख लें।
  • दूध में उबाल आ जाये तो गैस बंद कर दीजिए और दूध को थोड़ा ठंडा होने दीजिए।
  • अब नींबू के रस में बहुत थोड़ा सा पानी मिलाकर दूध में थोड़ा-थोड़ा नींबू का रस डाल कर मिलाते हुए दूध को फाड़ कर छैना बना लीजिए। 
  • जब दूध अच्छे से फट जाये तो एक बर्तन में छलनी रख कर उसके ऊपर सूती का कपड़ा रखकर फटे हुए दूध को छान कर छैना अलग कर लीजिए।
  • छैना से नींबू का स्वाद निकालने के लिए इसको सादे पानी में डाल कर धो दीजिए।
  • अब छैना को अच्छे से निचौड़ कर इसका सारा अतिरिक्त पानी निकाल दीजिए।
  • अब छैना को मिक्सर जार में डाल कर अच्छे से फैंट लीजिए। अब इसमें ¼ कप दूध और शुगर पाउडर डाल कर एक बार और अच्छे से फैंट लीजिए। 
  • सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर उसमें इलायची पाउडर डाल कर मिक्स कर लीजिए।
  • अब एक कंटेनर में घी डालकर चारो ओर फैला दीजिए। अब इसमें संदेश का बैटर डाल कर फैला दीजिए और ऊपर से केसर के धागे डाल दीजिए। 
  • अब एक बड़ा बर्तन ले कर उसमें एक जाली वाली प्लेट रख कर लगभग 3 कप पानी डाल कर गर्म कर लीजिए।
  • अब संदेश के कंटेनर को इस स्टेंड पर रख कर ढ़क दीजिए और कम से कम 30 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दीजिए।
  • अब कंटेनर को निकाल कर ठंडा होने दीजिए। इसके बाद इसको सेट होने के लिए 30 मिनट के लिए फ्रिज में रख दीजिए।
  • इसके बाद फ्रिज से निकाल कर चाकू से काटकर किनारों को अलग कर दीजिए और गैस पर हल्का सा घुमाते हुए गर्म कर लीजिए। अब कंटेनर को एक प्लेट पर उल्टा रख कर संदेश निकाल लीजिए।
  • अब इसके छोटे-छोटे टुकड़े काट कर प्लेट में निकाल लीजिए।बस आपकी ट्रेडिशनल बंगाली मिठाई संदेश हो गई तैयार। आप भी हमारी इस रेसिपी से एक बार संदेश ज़रूर बनाके देखें और बंगाल के स्वाद का लुत्फ़ उठाएँ।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...