हाल के दिनों में ऐसी कई सारी घटनाएं सामने आई हैं। इसलिए जरूरी है कि फ्रिज का इस्तेमाल करते वक्त कुछ आवश्यक सावधानी बरती जाए-
– दरअसल ऐसी घटनाएं कंप्रेसर में शॉर्ट सर्किट के कारण होती हैं, इसलिए तुरंत ही शॉर्ट सर्किट ठीक कराएं।
–फ्रिज के पिछले भाग की दीवार से दूरी एक फुट और दाएं व बाएं भाग से चार-चार फुट होना आवश्यक है।
–फ्रिज से होने वाले पानी के रिसाव को ठीक कराएं।
–बिजली का बार-बार जाना फ्रिज के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए ऐसा होने पर फ्रिज का स्विच ऑफ कर दें।
–वोल्टेज बार-बार कम-ज्यादा होना भी फ्रिज को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए स्टेब्लाइजर का प्रयोग अवश्य करें।
–एक्सटेंशन बोर्ड से फ्रिज कनेक्ट न करें।
–फ्रिज पर जलती मोमबत्ती न रखें।
–फ्रिज के पीछे की गंदगी को नजरअंदाज न करें, बल्कि उसकी भी अच्छी तरह सफाई करें।
–फ्रिज की भीतरी वायरिंग भी मुश्किल पैदा कर सकती है। ढीली वायर खतरनाक होती है।
–फ्रिज को गैस सिलेंडर के पास न रखें। अगर हो सके तो फ्रिज किचन में ही न रखें।
