सामग्री-

  • उबले आलू 100 ग्राम,
  • पनीर 100 ग्राम,
  • ग्रीनबीन्स उबले 50 ग्राम,
  • गाजर 50 ग्राम,
  • हरा मटर 100 ग्राम,
  • शिमला मिर्च-50 ग्राम,
  • कसा नारियल,
  • हरा धनिया,
  • नींबू का रस गार्निश के लिए,
  • काली मिर्च,
  • काला नमक स्वाद के लिए,
  • तेल1 छोटा चम्मच,
  • जीरा 1/2 छोटा चम्मच।

विधि-

  1. उबले आलु को क्यूब्स में काट कर रखें।
  2. सभी सब्जियों को अलग-अलग स्टीम कर लें।
  3. कढ़ाई में तेल हल्का सा गर्म करें, ध्यान रहे ज्यादा गर्म न हो।
  4. अब जीरा डालकर भूनें और उसमें पनीर डालेंl
  5. अब आलू डालें, बाकी स्टीम सब्जियाॅं, काला नमक और मिर्च डालें। सजाकर गर्मागर्म सर्व करें।

ध्यान रखें-

  1. सब्जियों को पकाना नहीं है।
  2. चाट ज्यादा गर्म ना करें वर्ना पानी छोड़ेगा।
  3. तुंरत सर्व करें।

ये भी पढ़ें-

मॉनसून में बनाएं ये टेस्टी चटपटी रेसिपीज़

मुंबई और दिल्ली की फेमस फूड रेसिपी ज़रुर ट्राई करें

फेस्टिवल्स पर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रंच रेसिपीज़