चटाकेदार चाट फुल्की भरी चटपटी चाट
सामग्री-
  • 50 ग्राम सूजी
  • 50 ग्राम आटा
  • 50 ग्राम मैदा नमक
  • दो बड़े चमच्च तेल
  • उबले सफेद एक कटा टमाटर
  • कटा हरा धनिया
  • हरी मिर्च कद्दूकस की हुई मूली
  • मूंगफली तली हुई
  • कद्दूकस किया अदरक
  • बारीक कटा प्याज
  • जीरा
  • दही
  • कद्दूकस किया पनीर
  • खट्टी मीठी चटनी
 
विधि-
  1. सूजी, आटा और मैदे को मिलाकर सख्त गंध लें।
  2. इसकी मध्यम आकार की लोइयां बनाकर तेल लगाकर बेल लें।
  3. इन्हें गर्म तेल की कड़ाही में डालें और कलछी से इनके उपर तेल डालती जायें।
  4. जब ये फूल जायें और कुल्फी की आकृति ले लें।
  5. तो पलटकर दूसरी तरफ कुरकुरे लाल तल लें।
  6. शेष लोइयों के साथ भी यही प्रक्रिय अपनायें। 
  7. भरावन के लिये मटर को उबाल कर उसमें भुना पिसा धनिया, जीरा और लाल मिर्च डालकर चला दें।
  8. हर फुल्की को उपर से थोड़ा फोड़कर उसमें मटर डालें।
  9. उसके उपर कटा प्याज, अदरक, मूंगफली, घिसी मूली, घिसा पनीर, हरीमिर्च, टमाटर, दही, हरा धनिया, नमक और खट्टी-मीठी चटनी डालें और गर्मागर्म सर्व करें।