स्नैक्स के साथ टोमैटो कैचअप बेहद जरूरी खाद्य सामग्री है। बच्चों को तो यह इतना पसंद है कि वे अक्सर इसे उंगली से चाटते नजर आ जाते हैं। लोगों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए हम लेकर आए हैं गृहलक्ष्मी 100% चॉइस सील जिसमें हमारे रीडर्स प्रोडक्ट का नाम जाने बिना इसे टेस्ट करके रेटिंग देते हैं। हमने एंसिएंट बारबेक्यू रेस्टोरेंट में एक्सपर्ट पैनलिस्ट शेफ एंड फूड कंसल्टेंट आशीष मैसी, कुकरी एक्सपर्ट मीरा जैन और न्यूट्रीशनिस्ट प्रीति सेठ की देखरेख में चार ब्रांड के कैचअप किसान, मैगी, सफल और हाईंज़ के ब्लाइंड टेस्ट करवाए और हमें मिला ऐसा परिणाम।


