Top 10 Rice Cooker: चावल पकाना बेहद आसान काम है। बावजूद कुछ लोग चावल सही तरीके से नहीं बना पाते, या तो वो बहुत ज्यादा पक जाते हैं या फिर कच्चे रह जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास राइस कूकर मौजूद है तो आप परफेक्ट तरीके से चावल पका पाते हैं। लेकिन एक बेहतर राइस कूकर कौनसा है ये जानना बेहद जरुरी है। आपकी इसी समस्या के समाधान के तौर पर गृहलक्ष्मी लेकर आया है अपनी टॉप 10 राइस कुकर की सीरीज, जो आपको बेहतर राइस कुकर चुनने में मदद करेगी।
पैनासोनिक

मॉडल नंबर SR-WA10 ge9 वाले राइस कुकर को पावर सेविंग सीरीज़ में बिजली बचाने के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया है। खाना पक जाने के बाद ऑटोमेटिक कुकर अपने आप बंद हो जाता है। एक लीटर की क्षमता वाले इस कुकर की कीमत 2,595 रुपये है।
Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10 एयर फ्रायर: Top 10 Air Fryers
पिजन

ये राइस कुकर सिंगल एल्युमीनियम पॉट के साथ आता है। इसकी क्षमता 1 लीटर है, जिसमें 3 से 4 व्यक्तियों के लिए चावल को पकाया जा सकता है। इसमें स्टेनलेस स्टील कूल टच हैंडल आता है। इसमें चावल 5 घंटे तक गर्म रहते है। इस राइस कुकर के साथ मापने का कप और स्पैटुला भी आता है। इसके मॉडल 387 Joy Electric Rice Cooker की कीमत 1,945 रुपये है।
प्रेस्टीज

ये राइस कुकर 1.8 लीटर की क्षमता के साथ आता है। इसमें आपको 2 एल्युमीनियम कुकिंग पैन मिलते है। साथ ही इसमें स्टेनलेस स्टील का ढक्कन, कूल टच हैंडल और डिटैचेबल पावर कॉर्ड भी आता है। इसका वोल्टेज 230 और वाट क्षमता 700 है। इसके मॉडल 41270 PRWO 1.8-2 की कीमत 3,945 रुपये है।
बजाज

इस राइस कुकर की क्षमता 1.8 लीटर है, जिसमें एक किलो चावल को पकाया जा सकता है। इसका कुकिंग बाउल एल्युमिनियम का है जिसमें एनोडाइज्ड फिनिश है। इसका पावर 700 वाट और ऑपरेटिंग वोल्टेज 230 वोल्ट है। इसके मॉडल RCX 5 की कीमत 2,700 रुपये है।
मिल्टन

ये राइस कुकर ऑटो कुक और कीप वार्म फंक्शन के साथ आता है। ये एनोडाइज्ड एल्युमीनियम बाउल, मापने वाले कप और स्पैटुला के साथ आता है। इसमें अतिरिक्त कुकिंग बाउल भी आता है। इसका ऑटो कंट्रोल लिवर खाना पकाने में मदद करता है, यानी चावल पकने के बाद ऑटोमेटिक से “कीप वार्म” मोड में चला जाता है। इसके मॉडल CELGECK001ASSR0001 की कीमत 4,145 रुपये है।
बटरफ्लाई

इस राइस कुकर का सिलिंड्रिकल डिजाइन ही इसका बेस्ट पार्ट है। इसकी क्षमता 2.8 लीटर है। इस राइस कुकर के साथ कुकिंग बाउल, बंद करने वाला ढक्कन, मापने वाला कप, राइस स्पैटुला और डिटैचेबल पावर कॉर्ड आता है। इसमें 1000 वॉट पावर है। इसके मॉडल TRIERC0038 की कीमत 5,645 रुपये है।
अगारो

इस राइस कुकर में 600 ग्राम कच्चे चावल को पकाया जा सकता है। इसका सिरेमिक कोटेड इनर बाउल 5-लेयर के साथ आता है। इसकी क्षमता 3 लीटर है। इसमें 5 प्रीसेट राइस कुकिंग फंक्शन यानी सफेद चावल, ब्राउन राइस, कम कार्ब में सफेद चावल, कम कार्ब में ब्राउन राइस और छोटा अनाज पका सकते हैं। ये 12 घंटे तक आपके चावल को गर्म रख सकता है। इसके मॉडल Regal की कीमत 5,495 रुपये है।
केंट

ये एक केटल मल्टीकुकर कम स्टीमर है, जिसकी क्षमता 1.2 लीटर है। इसमें आप पानी, चाय, अंडे, इंस्टेंट नूडल मेकर, स्टीमिंग इडली और मोमोज बना सकते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील इनर पॉट, पारदर्शी ग्लास ढक्कन, कूल-टच हैंडल और ऑटो शट-ऑफ सुविधा सुरक्षा के साथ आता है। इसके मॉडल 16114 की कीमत 2,900 रुपये है।
उषा

ये राइस कुकर एक स्टीमर की तरह भी काम करता है। ये 1.8 लीटर शक्तिशाली हीटिंग एलिमेंट और ऑटो कट-ऑफ फंक्शन के साथ आता है। इसके अलावा इसके साथ 2 कुकिंग पैन, स्टीमर, ट्रिवेट प्लेट और अन्य एक्सेसरीज भी आती हैं। इसमें 1 किलो तक चावल पकाए जा सकते हैं। साथ ही ये चावल को 5 घंटे तक गर्म रखता है। इसके मॉडल 40RC18GS2526N की कीमत 4,590 रुपये है।
वंडरशेफ

इस राइस कुकर में चावल पकाने के अलावा सॉट/पैन फ्राइंग, स्लो कुकिंग, योगर्ट मेकिंग और स्टीमिंग भी की जा सकती है। वन-टच ऑटोमेटिक कुकिंग फंक्शन के साथ आता है। एक सटीक कुकिंग के इसमें 18 प्री-सेट फंक्शन दिए गए हैं। इसका इनर पॉट एनोडाइज्ड एल्युमीनियम से बना हुआ है। इसके मॉडल 63152847 की कीमत 11,000 रुपये है।
