चाय की पत्ती में एंटीआक्सीडेंट होता है और इसे हम चोट और घावों को भरने के लिए काम में ले सकते है। इसके लिए सबसे पहले आप चायपत्तियों को उबाल लें और इसे चोट के ऊपर लगा दें। या फिर आप चायपत्ती के पानी से चोट और घावों को धो सकते हैं। यह संक्रमण से भी आपको बचाती हैअधिकतर हम सबके दिन की शुरुआत, चाहे ग्रीन टी,ब्लैक टी,या दूधवाली गर्मागर्म चाय के साथ ही होती है।चाय बनाने के बाद हम इस्तेमाल की गई चाय की पत्ती,या टी बैग्स अक्सर ड़स्टबिन में फेंक देते हैं।बहुत कम लोग जानते होंगे कि,ये इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती भी हमारी सेहत के साथ साथ ,घरेलू कामों में भी आसानी से लायी जा सकती है।कैसे आईए देखें-
१-चोट को आराम दे-
चाय की पत्तियों में एंटीओक्सीडेंट होता है। उबली हुई चाय की पत्तियों को चोट पर लगाने से आराम मिलता है या फिर संक्रमण से बचने के लिए,चायपत्ती के पानी से चोट और घावों को भी धो सकते हैं।
२-लकड़ी का फ़र्नीचर चमकायें-
यदि लकड़ी के फ़र्नीचर को चमकाना हो तो उबली हुई चाय की पत्ती को दोबारा उबाल कर इसके पानी को किसी शीशी में भरकर रख लें,और जब चाहें लकड़ी के सामानों की इससे सफ़ाई करें। आपका फर्नीचर चमक उठेगा।
३- काबुली चने का स्वाद बढ़ाए–
इस्तेमाल की हुई चाय की पत्तियों को सुखा लें। काबुली चने बनाते समय चायपत्ती को एक पोटली में बाँध कर छोले उबालते समय इस पोटली को कुकर में डाल दें।आपके चनों का रंग अधिक आकर्षक दिखेगा।
४-बालों में चमक लाए-
बालों में चमक और दमक लाने के लिए इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती बेहद फ़ायदेमंद होती है।चाय की पत्तियों को एक बार धो लें और उन्हें दोबारा पानी में उबाल लें । फिर इस पानी से अपने बालों को साफ़ करें।ये एक औषधीय उपचार है।नियमित ऐसा करने से आपके बालों में प्राकृतिक चमक आएगी।ये बालों के लिए एक बहतरीन कनडिशनर है।
५-क्रोकरी चमकाये-
चाय की पत्ती में थोड़ा विम पाऊडर मिला कर क्रोकरी साफ़ करें। क्रोकरी चमक उठेगी।

६-एक फ़र्टिलाइजर भी-
ये एक बेहतरीन फ़र्टिलाईज़र है। चाय की पत्ती को अच्छीतरह पानी से धोकर सुखा लें फिर समय समय पर गमलो में डालती रहें।परिणाम शानदार होंगे।
७- मक्खियाँ भगाएँ-
मक्खियाँ भागने के लिए धुली हुए चाय की पत्ती को उस जगह पर रगड़ दें।सूखी चाय की पत्तियों के धुएं से मच्छरों का नामो निशान मिट जाता है ।
८-घी तेल के डब्बे करे साफ़–
बनी हुए चाय की पत्ती दोबारा पानी में डालकर उबालें।उस पानी से घी तेल के डब्बे साफ़ करें।इससे डब्बों की दुर्गन्ध जाती रहेगी।
९-डार्क सर्क़ल करे कम–
यदि आपकी आँखों के नीचे काले घेरे हैं या आँखें सूजी हुई हैं तो ठंडे या गीले टी बैग्स को आँखों पर रखें। इसमें मौजूद कैफ़ीन आँखों के दर्द,सूजन,और काले घेरों को दूर करती है।
१०-सनबर्न से बचाती है–
सनबर्न के कारण अगर त्वचा पर दाग़ हो गए हों तो इसे दूर करने के लिए टी बैग को ठंडे पानी में डुबोकर इसे प्रभावित स्थान पर दबाएँ।सनबर्न की समस्या दूर होगी।
११–बदबू को दूर करे-
जूते पहनने के बाद कुछ लोगों के पैरों से बहुत ज़्यादा बदबू आती है,खासकर गर्मी के मौसम में,ऐसे में आप चाय की पत्ती को पानी में डालकर उबालें ।अपने पैरों को इस इब्लीस हुए ठंडे पानी में डुबो दें ऐसा करने से आपके पैरों की बदबू दूर होगी।
यह भी पढ़ें-
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के अनुसार फल और सब्जियों को धोने का सही तरीका आइए जानते हैं