Diwali 2024

kaju Chocolate Recipe : हर त्योहार में मिठाई का खास महत्व होता है। ये खुशी और जश्न का प्रतीक होती है। लेकिन बाजार में मिलने वाली मिठाइयों में आज कल मिलावट का खतरा बढ़ गया है, जो न केवल स्वाद को बिगाड़ता है, बल्कि हमारी सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, घर पर मिठाई बनाना एक अच्छा विकल्प है।

Also read: स्वादिष्ट स्पंजी रबड़ी मलाई बनाना है आसान, नोट करें रेसिपी: Rabri Rasmalai Recipe

काजू चॉकलेट चकरी

काजू और चॉकलेट को मिलाकर बनाई जाने वाली मिठाई न सिर्फ बेहद स्वादिष्ट है, बल्कि इसे बनाना भी आसान है। अगर आप काजू कतली से बोर हो गए हैं, तो यह नई रेसिपी आपके त्योहारों में ताजगी लाएगी। घर पर बनाई गई काजू चॉकलेट चकरी न केवल आपके परिवार को खुश करेगी, बल्कि मेहमानों को भी पसंद आएगी। इस मिठाई के जरिए आप त्योहारों की मिठास का आनंद लेते हुए अपनी सेहत का भी ध्यान रख सकते हैं।

काजू चॉकलेट चकरी रेसिपी

सामग्री:

काजू पाउडर – 1 कप
चीनी – 1/2 कप
चॉकलेट – 1/4 कप (पिघली हुई)
दूध पाउडर – 2 टेबलस्पून
घी – 1 टेबलस्पून
वेनिला एसेंस – 1/2 टीस्पून

विधि:

  1. एक पैन में चीनी और थोड़ा पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं, जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए। चाशनी बन जाने पर गैस बंद कर दें।
  2. अब इसमें काजू पाउडर, दूध पाउडर और घी डालें। इस मिश्रण को अच्छे से मिलाएं, जब तक यह नरम और चिकना हो जाए।
  3. मिश्रण को दो हिस्सों में बाँट लें। एक हिस्से में पिघली हुई चॉकलेट और वेनिला एसेंस मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें।
  4. अब एक चिकनी सतह पर पहले काजू मिश्रण को बेल लें, फिर इसके ऊपर चॉकलेट मिश्रण की परत बिछाएं।
  5. अब दोनों परतों को हल्के हाथ से रोल करें और चकरी का आकार दें। इसे छोटे-छोटे गोल टुकड़ों में काट लें।
  6. काजू चॉकलेट चकरी तैयार है। इसे परोसें और त्योहारों का आनंद लें।

मैं आयुषी जैन हूं, एक अनुभवी कंटेंट राइटर, जिसने बीते 6 वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री के हर पहलू को करीब से जाना और लिखा है। मैंने एम.ए. इन एडवर्टाइजिंग और पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स किया है, और तभी से मेरी कलम ने वेब स्टोरीज़, ब्रांड...