mushroom malai kebabs are topped with a sprinkle of chaat masala and a squeeze of lemon, then served with mint-coriander green chutney or a creamy white dip as a quick and elegant starter for any meal or gathering.
mushroom malai kebabs are topped with a sprinkle of chaat masala and a squeeze of lemon, then served with mint-coriander green chutney or a creamy white dip as a quick and elegant starter for any meal or gathering.

Summary: मशरूम मलाई कबाब बनाने की आसान रेसिपी क्या है?

मशरूम मलाई कबाब एक ऐसा स्वादिष्ट और क्रीमी स्टार्टर है जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है। मलाई और हंग कर्ड की खुशबू मशरूम में इतनी अच्छी तरह समा जाती है कि हर काटने पर स्वाद का मज़ा दोगुना हो जाता है।

Mushroom Malai Kebab: मशरूम मलाई कबाब एक बेहद नर्म, क्रीमी और हल्के मसालों से बना शाकाहारी स्टार्टर है, जो किसी भी पार्टी या खास मौके पर तुरंत सबका ध्यान खींच लेता है। मलाई, हंग कर्ड और काजू पेस्ट का गाढ़ा मैरिनेशन मशरूम को इतना मुलायम और rich बना देता है कि इसका हर बाइट तंदूरी स्वाद से भरपूर लगता है। यह कबाब न सिर्फ बनाने में आसान है, बल्कि रेस्टोरेंट-स्टाइल स्वाद घर पर ही तैयार हो जाता है। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे बनाते हैं ।

mushroom malai kebabs are topped with a sprinkle of chaat masala and a squeeze of lemon, then served with mint-coriander green chutney or a creamy white dip as a quick and elegant starter for any meal or gathering.

Mushroom Malai Kebab

मशरूम मलाई कबाब एक रिच, क्रीमी और बेहद स्वादिष्ट स्टार्टर है, जिसे ताज़े मशरूम को मलाई, दही, क्रीम चीज़, काजू पेस्ट और हल्के मसालों में मैरीनेट करके ग्रिल या तंदूर में तैयार किया जाता है। इसकी बनावट बाहर से हल्की कुरकुरी और अंदर से मुलायम तथा क्रीमी होती है।
Prep Time 20 minutes
Cook Time 35 minutes
Course: Starter
Cuisine: Indian Street Food
Calories: 200

Ingredients
  

  • 250 ग्राम मशरूम
  • 1 कप मलाई
  • 1/2 कप गाढ़ा दही
  • 2 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1 चम्मच काजू पेस्ट
  • 1 चम्मच नींबू रस
  • 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • नमक स्वादानुसार

Method
 

स्टेप 1: मशरूम की तैयारी
  1. सबसे पहले ताज़े और सख़्त बटन मशरूम लें। उन्हें हल्के हाथों से गीले कपड़े से साफ करें या जल्दी से धोकर तुरंत सुखा लें। बहुत देर पानी में न भिगोएँ, वरना मशरूम पानी सोखकर नरम हो जाते हैं और कबाब की बनावट ख़राब कर देते हैं।
    Fresh, firm button mushrooms are gently cleaned with a damp cloth or rinsed quickly and dried immediately to prevent them from absorbing excess water and losing their texture while cooking.
स्टेप 2: मलाईदार मरीनेशन तैयार करना
  1. एक बाउल में ठंडी और गाढ़ी फ्रेश क्रीम (मलाई), दही (थोड़ा सा, पानीदार न हो), अदरक-लहसुन पेस्ट, थोड़ा नींबू रस और हरी मिर्च का पेस्ट मिलाएँ। इसके बाद इसमें हल्का सा काजू पेस्ट (भीगा, पीसा हुआ), गरम मसाला, काली मिर्च, नमक और थोड़ा सा कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह फेंटें। यह मरीनेशन हल्के ऑफ-व्हाइट रंग का, रिच और स्मूद होना चाहिए।
    A rich, creamy marinade is made by mixing chilled fresh cream, a little thick yogurt, ginger-garlic paste, lemon juice, green chili paste, smooth cashew paste, garam masala, black pepper, salt, and a pinch of dried fenugreek to create a smooth off-white mixture.
स्टेप 3: मशरूम को मरीनेट करना
  1. अब साफ किए हुए मशरूम को इस मलाईदार मिश्रण में डालें और हाथ से हल्के-हल्के मिलाएँ ताकि हर मशरूम पर मसाला बराबर चढ़ जाए। बाउल को ढककर 20–30 मिनट के लिए रहने दें। जितना ज्यादा समय मरीनेट होगा, स्वाद उतना ही उम्दा आएगा।
    Cleaned mushrooms are added to the creamy marinade and gently coated by hand so the mixture covers each piece evenly, then left to rest for about 20–30 minutes for better flavor.
स्टेप 4: सीख या स्क्यूर पर लगाना
  1. अगर आपके पास लकड़ी की सीखें हैं, तो उन्हें 10 मिनट पानी में भिगोकर रखें ताकि जलें नहीं। अब एक-एक करके मसाले लगे हुए मशरूम सीख पर लगाएँ। अगर मशरूम छोटे हैं, तो 5–6 एक सीख में आ जाएंगे।
    Wooden skewers are soaked briefly in water to prevent burning, then marinated mushrooms are threaded onto the skewers, with several small mushrooms fitting on each one.
स्टेप 5: धीमी आँच पर पकाना
  1. अब तवा, ग्रिल पैन या ओवन में इन सीखों को पकाएँ। तवे पर पकाते समय थोड़ा सा बटर या तेल लगाएँ और सीखों को घुमाते हुए 10–12 मिनट पकाएँ। ध्यान रहे कि आँच मध्यम-धीमी रहे, ताकि मशरूम अंदर से रसदार और बाहर से हल्के सुनहरे बनें।
    The prepared skewers are cooked on a tawa, grill pan, or in an oven on medium-low heat with a little butter or oil, turning them occasionally until the mushrooms become tender inside and lightly golden on the outside.
स्टेप 6: सर्व करने का तरीका
  1. जब मशरूम मलाई कबाब तैयार हो जाएँ, तो ऊपर से हल्का सा चाट मसाला और नींबू निचोड़कर सर्व करें। इसे पुदीना-धनिया की हरी चटनी या मलाई वाली सफ़ेद डिप के साथ परोसें। यह स्टार्टर किसी भी पार्टी या डिनर के लिए परफेक्ट रहता है और बहुत जल्दी बन जाता है।
    The finished mushroom malai kebabs are topped with a sprinkle of chaat masala and a squeeze of lemon, then served with mint-coriander green chutney or a creamy white dip as a quick and elegant starter for any meal or gathering.

Notes

 
कुछ अतिरिक्त टिप्स
  • मशरूम को कभी भी ज़्यादा देर पानी में न भिगोएँ, बस जल्दी से धोकर तुरंत इस्तेमाल करें ताकि ये पानी न सोखें और कबाब गीला न बने।
  • मैरिनेशन जितना गाढ़ा होगा, कबाब उतने ही क्रीमी और मज़ेदार बनेंगे, इसलिए दही अच्छी तरह छाना हुआ ही लें।
  • काजू पेस्ट को स्मूद पीसें, इसमें दाने नहीं होने चाहिए, वरना मैरिनेड ढंग से कोट नहीं होगा।
  • मैरिनेशन के बाद मशरूम को कम से कम 30 मिनट के लिए फ्रिज में रखें, इससे स्वाद अंदर तक चला जाता है।
  • कबाब पकाते समय आँच मध्यम रखें, तेज़ आँच पर मलाई जल सकती है और धीमी आँच पर मशरूम पानी छोड़ देगा।
  • पकाते समय थोड़ा-सा घी या मक्खन ब्रश करते रहें, इससे कबाब नरम भी रहेंगे और हल्की तंदूरी खुशबू भी आएगी।
 

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...