आज रेफ्रिजरेटर हर घर की जरूरत बन चुका है। इसमें विभिन्न तरह के फीचर्स और डिजाइन उपलब्ध हैं। तो आइए जानें कि रेफ्रिजरेटर का चुनाव करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।
रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज जो कि खाद्यपदार्थों को स्टोर करने से लेकर गर्मी के मौसम में पानी ठंडा करने तक का काम करता है। इसीलिए गर्मी के मौसम में इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है। अगर इस बार आप भी फ्रिज खरीदने का प्लान कर रहें हैं तो खरीदारी के समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। उपभोक्ताओं की जरूरत के अनुरूप बाजार में विभिन्न ब्रांड में विभिन्न फीचर्स और आकार में रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं।
कैसा हो आपका रेफ्रिजरेटर
रेफ्रिजरेटर की दुनिया में आपको काफी वैरायटी मिलेगी। बाजार में आपको कम कीमत से लेकर अधिक कीमत तक में विभिन्न फीचर्स में कई रेफ्रिजरेटर मिलेंगे पर यह जरूरी नहीं है कि वे सभी आपके लिए हो। आजकल बाजार में सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर, डबल डोर, बॉर्डरोब लुक रेफ्रिजरेटर, टॉप फ्रीजर, बॉटम फ्रीजर, साइड बाय साइड फ्रीजर और बिल्ट इन फ्रीजर जैसे फीचर्स वाले कई रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं।

स्पेस के अनुरूप चुनें
बड़े शहरों में आजकल फ्लैट सिस्टम का चलन है, जिनमें जगह की कमी के चलते किचन काफी छोटे-छोटे होते हैं। तो इस बात को ध्यान में रखते हुए आप इस तरह के रेफ्रिजरेटर का चुनाव करें जो घर के दरवाजे से अंदर आराम से आ जाए और सेट भी हो जाए। इसके अलावा रोजाना उसे बंद करने में दिक्कत भी ना हो। छोटे घरों के लिए कॉम्पेक्ट डिजाइन मल्टी फ्रीजर रेफ्रिजरेटर भी उपलब्ध हैं। क्योंकि छोटे घरों में बड़े रेफ्रिजरेटर रखने में काफी दिक्कत होती है।
स्टार रेटिंग का ध्यान रखें
रेफ्रिजरेटर एक ऐसी एप्लाइंस है जोकि अधितकर घरों में 24 घंटे और 365 दिन चलता है। इसलिए इसमें बिजली भी काफी खर्च होती है। आजकल बाजार में रेफ्रिजरेटर में आपको एनर्जी सेविंग मॉडल्स भी मिलेंगे, जिसमें बिजली की खपत कम होती है। ऐसे एनर्जी सेविंग मॉडल्स वाले फ्रिज में 20 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है। इसका पता स्टार रेटिंग से होता है, ज्यादा रेटिंग वाले फ्रिज में बिजली की खपत भी उतनी कम होती है। इसलिए कोशिश करें अधिक स्टार रेटिंग वाले रेफ्रिजरेटर का चुनाव करें।

जरूरत के अनुरूप हो कैपेसिटी
बाजार में आपको रेफ्रिजरेटर में छोटे से लेकर बड़े साइज तक की रेंज मिल जाएंगी। पर आपको कौन सा लेना चाहिए, इस बात का फैसला आपको अपनी जरूरत के अनुरूप करना होगा। छोटी फैमिली यानी 3 से 4 सदस्यों के लिए 190 से 250 लीटर तक की कैपेसिटी वाला फ्रिज सही रहता है। अगर परिवार बड़ा है तो आप अपने परिवार के सदस्यों की संख्या और जरूरत के अनुरूप इसकी कैपेसिटी का चुनाव करें।
स्टाइल व डिजाइंस
रेफ्रिजरेटर की दुनिया में अब डिजाइन और स्टाइल की रेंज में भी कोई कमी नहीं है। इसमें आपको काफी वैरायटी मिल जाएगी। किचन को मॉडयुलर लुक देने के लिए रेफ्रिजरेटर में यूनिक डिजाइंस मिलेंगे। नॉर्मल रेंज में फ्रिज को डिजाइनर लुक देने के लिए आजकल कई ब्रांड फ्लोरल प्रिंट्स से प्ले कर रहे हैं। जो देखने में स्टाइलिश लगते हैं। यह प्रिंट सिंगल डोर और डबल डोर दोनों में उपलब्ध हैं। मॉडयुलर में स्लीक बॉडी में डिजाइन किए हुए रेफ्रिजरेटर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
बाजार में मौजूद रेफ्रिजरेटर
आज आधुनिक तकनीकी के युग में रेफ्रिजरेटर की वैरायटी में भी कोई कमी नहीं है। इसमें सिंगल डोर, डबल डोर, साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर, काउंटर डैप्थ रेफ्रिजरेटर, टॉप-फ्रीजर एंड बॉटम-फ्रीजर रेफ्रिजरेटर और फ्रीजरलेस रेफ्रिजरेटर आदि उपलब्ध है। इन सभी के डिजाइन, लुक, स्पेस और फीचर्स में भी अंतर होता है। आपको फ्रीजर की जरूरत नहीं है तो आप बिना फ्रीजर वाला फ्रिज ले सकते हैं। आपको झुकने में दिक्कत होती है तो साइड बाय साइज रेफ्रिजरेटर ले सकते हैं। इसके अलावा ऐसे और भी कुछ रेफ्रिजरेटर हैं, जिनमें फ्रीजर नीचे और फूड स्टोरेज पार्ट ऊपर मिलेगा।
जरूरी फीचर्स
रेफ्रिजरेटर का चुनाव करते समय उसकी कैपेसिटी, कम्प्रेसर, कूलिंग सिस्टम, एयर फिल्टरेशन सिस्टम, डी-फ्रॉस्ट फीचर, पॉवर कंजम्पशन और वॉरंटी पीरियड पर विशेष ध्यान देना चाहिए। तभी आपको इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा।
