अपने हाफ गर्ल फ्रेंड के किरदार से आप कितना रिलेट करती हैं?
मैं हाफ गर्ल फ्रेंड के अपने किरदार से बहुत ज़्यादा रिलेट करती हूं क्योंकि कहीं ना कहीं लाइफ में मैं भी किसी की हाफ गर्ल फ्रेंड रही हूं। दरअसल हाफ गर्ल फ्रेंड का मतलब है कि आप दोस्ती तो रखना चाहते हैं लेकिन पूरी तरह से कमिट्मेंट नहीं चाहते। उस समय मुझे लगा कि अभी मैं भी पूरी तरह से किसी भी प्रकार के कमिट्मेंट के लिए तैयार नहीं हूं। आजकल तो ये बहुत कॉमन सी बात है। दोस्ती होती है, प्यार भी होता है लेकिन फिर भी रिश्ते आधे अधूरे रह जाते हैं। अफसोस भी होता है क्योंकि लोगों का प्यार से विश्वास उठता जा रहा है, यही वजह है कि लोग भी हाफ गर्ल फ्रेंड से सभी कहीं ना कहीं रिलेट कर लेंगे।

रीयल लाइफ में स्पोर्ट्स में किस तरह की थी?
बचपन से ही मुझे खेलने का बहुत शौक था। जब छोटी थी तो एथलीट थी। दौडऩे में मज़ा आता था। 100 मीटर- 200 मीटर रेस में हिस्सा लेती थी। लॉन्ग जम्प और हाई जम्प भी मुझे बहुत पसंद थी और खूब सारे अवार्ड्स मेडल्ज़ भी मुझे ही मिलते थे। फिर जब बड़ी हुई और मैं अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे गई तो बास्केट बॉल खेलना शुरू किया तो आप कह सकते हैं कि मुझे शुरू से स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट रहा है।
आपकी और अर्जुन की केमिस्ट्री किस तरह की रही?
मेरी और अर्जुन की केमिस्ट्री तो अब दर्शक बताएंगे। हमने तो शूटिंग के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया है आई होप कि लोगों को हमारा काम पसंद आए।
हसीना और हाफ गर्ल फ्रेंड की शूटिंग एक साथ करना कितना मुश्किल था?
हसीना और हाफ गर्ल फ्रेंड की शूटिंग एक साथ करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन हसीना का शूट वन शॉट में था। दोनों किरदार एक दूसरे से बहुत अलग हैं, लेकिन मैनेज हो गया। डबिंग के समय थोड़ा टाइम मैनेजमेंट करना पड़ा।
आप मैरिज इन्स्टीट्यूट पर कितना बिलीव करती हैं?
मैं मैरिज इन्स्टीट्यूट पर पूरी तरह से बिलीव करती हूं लेकिन मुझे लगता है कि शादी तभी करनी चाहिए जब आप हर तरह के कमिट्मेंट के लिए तैयार हों और सबसे जरूरी कि आप एक दूसरे से प्यार करते हों, तभी शादी सक्सेसफुल होगी वरना उसे टूटने में समय नहीं लगेगा।
लोगों की नज़र में आप किस तरह की पहचान बनाना चाहती हैं?
मैं चाहती हूं कि मैं हर फिल्म में अलग रोल करूं, लोग मुझे मेरे काम की वजह से जानें। उन्हें हर बार मेरी फिल्म के रिलीज़ होने का इंतजार हो और एक अच्छी एक्ट्रेस के नाम से मुझे जाना जाए। हमेशा अच्छा काम करूं।
प्राउड टू बी ए विमन… इस बारे में आपके विचार?
मैं बहुत प्राउड फील करती हूं कि मैं एक लडक़ी हूं और हमेशा ऐसे काम करना चाहूंगी, जिससे सोसायटी को भी अहसास हो कि लडक़ी होना गर्व की बात है। फ्यूचर में कुछ ऐसा करना चाहती हूं जिससे सोसायटी भी मुझ पर प्राउड फील करे।
आपका फेवरेट पास टाइम क्या है?
मेरी फैमिली में बहुत सारे लोग हैं। हम सब फेस्टिवल एक साथ मनाते हैं। जब सब लोग मिलते हैं तो वो मेरा सबसे अच्छा समय होता है। घर पर सब मिलकर खाना बनाते हैं। महाराष्ट्रियन फ्राइड फिश, वरण भात और दाल मेरे फेवरेट फूड हैं। जब सब मिलते हैं तो मेरी पसंद का खाना जरूर बनता है।
आपकी ऑल टाइम फेवरेट फिल्म कौन सी है?
ओह लिस्ट में सबसे ऊपर है अन्दाज़ अपना अपना, फिर चालबाज़, फिर प्यासा, मैं गुरुदत्त जी की फिल्में बहुत देखती थी। मिस्टर एंड मिसेज़ फिफ्टी फाइव।
फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन क्या है?
अभी मुझे शिलोंग बहुत पसंद आया है। अपना नॉर्थ ईस्ट, लद्धाख, ये सभी जगह हैं जहां मैं घूमने जाना चाहती हूं।
लाइफ में किसको आदर्श मानती हैं?
मेरे पेरेंट्स ही मेरे आदर्श हैं। उन्ही को देख कर मैं बड़ी हुई हूं। मैंने उन्हें मेहनत करते देखा है। उन्होंने हमको इतनी अच्छी परवारिश दी है, हमें कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी और अच्छी शिक्षा दी, तो मेरे आयडील मेरे पेरेन्ट्स ही हैं।
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड के ये सेलेब्स हैं कमाल के कुक
बड़े कारगर हैं सुष्मिता सेन के ये पेरेंटिंग मंत्रा
चैलेंज आते हैं तो और ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो जाती हूं- अनुष्का शर्मा –
