सर्व- 4   तैयारी में समय- 15 मिनट   बनने में समय- 1 घंटा 

 

सामग्री-

  • आम 6 मध्यम आकार के,
  • पार्टली स्किम्ड स्वीटेंड कंडेस्ड मिल्क 1 कप,
  • आम के एसेंस की कुछ बूंदे,
  • फलूदा साथ के लिए।

 

विधि-

  • आम का छिलका हटाकर गूदा निकालें।
  • मिक्सी में गूदे को अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
  • जब गूदा प्यूरी बन जाए, तो उसमें कंडेंस्ड मिल्क डालकर एक बार फिर चलाएं।
  • उसमें एसेंस डालें और कुल्फी मोल्डस में डालकर फ्रीजर में जमने के लिए रख दें।
  • जब ये मिश्रण जम जाए, तो मोल्ड को गुनगुने पानी में डालकर कुल्फी निकालें और फलूदे के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े-

बनाएं यमी वॉटरमेलन सार्वेट

दही की खीर

सीखें टेस्टी वॉलनट पाई रेसिपी

आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।