थिएटर और बॉलीवुड में अपनी जगह बना चुकी राधिका इस वीडियो में अपने बचपन की तस्वारें देखते दिखाई गई हैं। अपनी 15 साल पुरानी एक तस्वीर को देखकर राधिका अपनी किशोरावस्था की पुरानी यादों में खो जाती हैं। वे शब्द उनकी कानों में गूंजते हैं, जो वह छोटी राधिका से कहना चाहती थीं। इस वीडियो के माध्यम से समाज को ये संदेश मिलेगा कि खूबसूरती का कोई मापदंड नहीं होता है यानी ऐसा नहीं है कि आखें अगर काली व झील सी हो, तभी खूबसूरत होगी या दांत मोती जैसे होंगे, तभी आकर्षक होंगे।

 

 

 

 

 

 

 

वीडियो के बारे में बताते हुए राधिका का कहना है , ‘‘हर व्यक्ति के पास अपने लिये कुछ खूबसूरत और खास होता है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि खूबसूरती खुद में होती है और उस पर गर्व करना चाहिये। समाज ने ‘खूबसूरत‘ की परिभाषा बनाई है, जिससे हम प्रभावित होते हैं और उस फिल्टर से खुद को देखना शुरू कर देते हैं। जब कल्चर मशीन की ब्लश टीम ने कॉन्सेप्ट के साथ मुझसे सम्पर्क किया, तो मुझे फौरन वे सारी बातें याद आ गईं, कि किस तरह टीनेज के दौरान मैं इस ग्लैमरस खूबसूरत छवि में खुद को बिठाने का प्रयास कर रही थी, जो मुझ पर थोपा गया था। इस वीडियो के माध्यम से हम कहना चाहते हैं कि हम सभी महिलाओं को उनके अंदाज में खूबसूरत मानते हैं। मुझे लगता है कि हमें खुद की अधिक सराहना करनी चाहिये।” 

 

 

देखें ये वीडियो-

 

YouTube video

 

 

वैसे राधिका ‘हंटररर’, ‘मांझी- द माउंटेन मैन’, ‘बदलापुर’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा तो मनवा चुकी हैं, लेकिन इस वीडियो से उनकी वॉइस क्वालिटी का अंदाज़ा भी आपको लग जाएगा।