सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट     बनने में समय  15 मिनट 
सामग्री :

  • मक्खन 50 ग्राम,
  • मिल्कमेड ½ टिन,
  • पेप्सी 150 मिलि.,
  • मैदा 50 ग्राम,
  • कोको पाउडर 20 ग्राम,
  • अखरोट 30 ग्राम,
  • चोको चिप्स 20 ग्राम,
  • बेकिंग पाउडर 2 चम्मच।

विधि :

  1. बिना मक्खन डाले मिल्कमेड को एगबीटर में बीट करें।
  2. मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, मिल्कमेड में मिलाएं।
  3. थोड़ी-थोड़ी कोक व मक्खन मिलाते जाएं और बीट करते जाएं।
  4. चोको चिप्स तथा बारीक कटे अखरोट को मैदा से डस्ट करें।
  5. चोको चिप्स, अखरोट को बीटर में मिलाएं।
  6. टिन में केक को डालें, ग्रीस करके ऊपर चोको चिप्स, अखरोट, स्प्रिन्कल करें। बाहर निकाल कर वायर रेक पर 2 मिनट रखें, उसके बाद मोल्ड को जाली की सहायता से ब्राउनी को निकालें और टुकड़ों में काट लें।