सर्व- 2,तैयारी में समय- 10 मिनट,बनने में- 25 मिनट

सामग्री-
साॅस के लिए

  • कटे चपटे सेब 1 कप
  • मैदा 1/2 कप
  • बेकिंग पाउडर 1 चुटकी
  • काॅर्नफ्लोर 1/2 कप
  • चीनी 2 बड़े चम्मच
  • पिसी दालचीनी 1/2 छोटा चम्मच
  • पानी 1 कप
  • मक्खन 1/4 कप
  • काॅर्नफ्लोर 2 छोटे चम्मच
  • तलने के लिए तेल

विधि

  1. सबसे पहले  चीनी, पानी, मक्खन व पिसी दालचीनी उबालें। उसमें घुला काॅर्नफ्लोर मिलाकर गाढ़ा होने तक पकाएं।
  2. मैदा, बेकिंग पाउडर व काॅर्नफ्लोर में पानी मिलाकर घोल बना लें।
  3. तेल गर्म करें, घोल में सेब के टुकड़े डुबोकर तलें।उपर से साॅस छिड़ककर झटपट परोसें।

ये भी पढ़ें-

टॉप-3 योगर्ट रेसिपीज़…टेस्टी भी हेल्दी भी

अपने मीठे की क्रेविंग के लिए ट्राई करें ये दो फ्रूटी हलवा