सामग्री:

  •  दलिया ½ कप,
  • भुने अखरोट दरदरे
  • पिसे 50 ग्राम कुकिंग ओट्स ½ कप,
  • बारीक कटा प्याज 2 बड़े चम्मच,
  • जीरा ½ छोटा चम्मच,
  • चाट मसाला 1 छोटा चम्मच,
  • मिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • भुने तिल का पाउडर 1 बड़ा चम्मच,
  • बारीक कटा अदरक हरी मिर्च 1
  • छोटा चम्मच,
  • और शैलो फ्राई करने के लिए
  • थोड़ा सा रिफाइंड ऑयल,
  • नमक स्वादानुसार।

खट्टी-मीठी दही चटनी: 

  • हैंग कर्ड ½ कप,
  • छिला संतरे का गूदा 3 बड़े चम्मच,
  • चीनी पाउडर ½छोटा चम्मच,
  • अदरक का जूस ½ छोटा चम्मच,
  • कालीमिर्च चूर्ण ½ छोटा चम्मच,
  • काला नमक 1/8 छोटा चम्मच
  • और सादा नमक ½ छोटा चम्मच।

विधि:

स्टेप 1. दलिया को सूखा ही हल्का सा रोस्ट करें व गरम पानी में आधे घंटे के लिए भिगो दें। एक नॉनस्टिक पैन में एक चम्मच तेल गरम करके प्याज व अदरक, हरी मिर्च पारदर्शी होने तक भूनें।

स्टेप 2. पानी से निथार कर दलिया डालें व एक कप पानी डालें और ½ छोटा चम्मच नमक डालें। मीडियम गैस पर पानी सूखने तक पकाएं। मिश्रण जब सूखा सा हो जाए तो गैस बंद कर दें और ऊपर लिखी सारी सामग्री व स्वादानुसार नमक मिलाएं। मनचाहे आकार की पैटीज बनाएं व उलट-पलट कर शैलो फ्राई करें।

स्टेप 3. खट्टी-मीठी दही चटनी बनाने के लिए हैंग कर्ड में उपरोक्त लिखी चीजें डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

स्टेप 4. इन पैटीज को इस चटनी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े-

हनी आइसक्रीम

ट्राई करें कोकोनट आइसक्रीम

शेफ रनवीर बरार से बनाना सीखें करीड टोफू स्टीक