


Philips HL 1643/06
फिलिप्स का यह मॉडल आपके किचन के लिए उपयुक्त है। यह बाजार में 3 जार के साथ 600 वॉट के मॉडल में उपलब्ध है। इसमें ऑटो-शट ऑफ जैसा फीचर भी है, जिसमें मिक्सर ग्राइंडर ओवर लोड होने पर अपने आप बंद हो जाता है। इसमें मौजूद वैट ग्राइंडिंग, ड्राय ग्राइंडिंग, ब्लैंडिंग और व्हिपिंग जैसे फंक्शन आपके काम को आसान बनाते हैं। इसकी बॉडी मजबूत होने के साथ इस पर 2 वर्ष की वॉरंटी है।
कीमत : 3695 रुपये के लगभग।


Panasonic M X AC 400
पैनासॉनिक के मॉडल में आपको स्टेनलेस स्टील से बने ब्लेड व 4 जार मिलेंगे। इसका 550 वॉट वाला मॉडल 5 साल की वॉरंटी के साथ बाजार में उपलब्ध है जबकि मशीन की बॉडी पर 2 वर्ष की वॉरंटी है। यह इस्तेमाल में भी सुविधाजनक है। इसमें ब्लैंडिंग, चटनी ग्राइंडिंग और ड्राय ग्राइंडिंग आसानी से की जा सकती है।
कीमत : 5,462 रुपये के लगभग।


Preeti MG-139
मिक्सर-ग्राइंडर जितने ज्यादा वॉट का होगा, आपका काम उतना ही सुविधाजनक व कम समय में होगा। इसमें स्टेनलेस स्टील से बने 3 जार उपलब्ध हैं। इसमें 3 स्पीड की सेटिंग दी गई है, जिसकी बदौलत बेहतरीन ग्राइंडिंग तथा मिक्सिंग होती है। इसमें ब्लैंडिंग भी आसानी से की जा सकती है। कंपनी इस पर 2 साल की वॉरंटी और लाइफ टाइम सर्विस दे रही है। इसमें आपको कई आकर्षक रंग भी मिल जाएंगे।
कीमत : 5,293 रुपये के लगभग।
यह मिक्सर-ग्राइंडर 750 वॉट के पावरफुल मोटर में उपलब्ध है।
यह वैट ग्राइंडिंग की अपेक्षा ड्राय ग्राइंडिंग के लिए ज्यादा प्रभावकारी है।



BAJAJ GX-7
बजाज में आपको 150 वॉट से लेकर 750 वॉट तक मिक्सर-ग्राइंडर मिल जाएगा। इसमें 18000 आरपीएम की 500 वॉट की ऑप्टीमम मोटर लगी है। इसमें 3 स्पीड कंट्रोल जैसा फीचर्स भी है जिसे कम, मध्यम तथा ज्यादा स्पीड पर चलाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें स्टेनलेस स्टील के ब्लेड्स लगे हैं। इसमें मिक्सिंग, ड्राय और वैट ग्राइंडिंग आसानी से की जा सकती है।
कीमत : 2,560 रुपये के लगभग।
यह 2500 के लगभग कीमत यानी कम कीमत में आपको 3 स्पीड कंट्रोल जैसी सुविधाएं देता है।
इसकी मोटर काफी तेज आवाज करती है।


Kenstar Fobia Premia
केनस्टार ने भी अपने मिक्सर ग्राइंडर की कई नई रेंज बाजार में उतारी हैं, इसमें 750 वॉट के पावरफुल मोटर के साथ 4 स्टेनलेस स्टील से बने जार भी मिलेंगे। इसमें मिक्सिंग, ग्राइंडिंग, ब्लैंडिंग के साथ ह्रश्वयूरिंग भी आसानी से की जा सकती है। इसमें भी 3 स्पीड स्विच लेवल हैं। इस पर आपको 1 वर्ष की वॉरंटी मिलेगी।
कीमत : 6,495 रुपये के लगभग।
ये एन-ड्यूरा स्मार्ट सैंसर टैक्नोलॉजी से बना है।
यह कीमत में थोड़ा महंगा है और इस पर वॉरंटी भी काफी कम है।
