लजीज़ रेसिपीज़ से लेकर चटनी तक तैयार करने में मिक्सर-ग्राइंडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज इनके बिना रसोई की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आजकल बाजार में विभिन्न ब्रांड के मिक्सर-ग्राइंडर उपलब्ध हैं, लेकिन इन्हें खरीदते समय फीचर्स, वारंटी पीरियड, बॉडी, मोटर की क्षमता, जार की क्वालिटी व लॉकिंग सिस्टम का ध्यान रखा जाए तभी यह आपकी किचन क्वीन बन सकती है।
