चौड़े कंधों के लिए बेस्ट हैं उर्वशी रौतेला के ये ब्लाउज डिजाइन, स्टाइल देखकर पति देव का भी खुला रह जाएगा मुंह: Broad Shoulder Blouse Design
Shoulder Blouse Design

सर्दियों में साड़ी में नहीं लगेगी ठंड, बस स्टाइल करें इन फैब्रिक के ब्लाउज: Winter Blouse Febric Ideas

सर्दी के मौसम में एक ऐसे ब्लाउज की जरूरत होती है जिसमें आपका लुक प्यार भी लगे और आपको बिल्कुल ठंड भी ना लगे।

Winter Blouse Fabric Ideas: साड़ी के अलग-अलग डिजाइन आपको मार्केट में कई सारे देखने को मिल जाएंगे। लेकिन इन्हें स्टाइल करने के लिए आपको अच्छे ब्लाउज की भी जरूरत पड़ेगी। सर्दी के मौसम में एक ऐसे ब्लाउज की जरूरत होती है जिसमें आपका लुक प्यार भी लगे और आपको बिल्कुल ठंड भी ना लगे। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें किसी भी कपड़े को स्टाइल करने से पहले बाहर के मौसम का खास ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में आप सर्दी के मौसम में साड़ी के साथ यहां बताए गए ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक भी परफेक्ट लगेगा साथ ही आपको कुछ नया ट्राई करने को मिलेगा।

Also read: अलाया का सुंदर साड़ी लुक

Winter Blouse Fabric Ideas-Saree for Winter
Blouse febric for Winter

अगर आपको सर्दी में कम्फर्टेबल रहना है तो आप साड़ी के साथ वेलवेट ब्लाउज वियर कर सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइन में खरीद सकती हैं। प्लेन ब्लाउज भी इसमें मिल जाएगा। वरना आप ब्लाउज की स्लीव्स में वर्क भी ले सकती हैं। आपकी साड़ी अगर लाइट कलर है तो आप डार्क शेड वाले ब्लाउज को ले सकती हैं और डार्क कलर साड़ी के साथ लाइट कलर ब्लाउज पहन सकती हैं। आजकल आपको इस तरह के ब्लाउज रेडीमेड भी बाजार में कई सारे मिल जाएंगे।

वूलन ब्लाउज ठंड के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि यह गर्मी को बनाए रखने में मदद करते हैं और शरीर के तापमान को स्थिर रखते हैं। वूल से बने ब्लाउज़ ठंड में पहने जा सकते हैं और इनसे काफी आरामदायक महसूस होता है।

कश्मीरी भी ठंड के मौसम के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। यह न केवल हल्का और मुलायम होता है, बल्कि गर्मी को भी बनाए रखता है। ऐसे ब्लाउज को आप किसी भी साड़ी के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती है और अपने लुक को निखारने के लिए एक कश्मीरी शॉल भी कैरी कर सकती हैं।

फ्लानल फैब्रिक भी ठंड के मौसम में पहना जा सकता है। यह मुलायम और गर्म होता है, और ठंडी हवाओं से बचाने में मदद करता है। इसकी डिजाइन चेक प्रिंट में होती है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है।

Attractive Back Blouse Design
Knot Blouse Design

सर्दियों में वॉर्म रहने के लिए आप साड़ी के साथ सिल्क ब्लाउज वियर कर सकती हैं। आजकल साड़ी के साथ भी आपको ऐसे ब्लाउज मिल जाते हैं। वरना रेडिमेड साड़ी के साथ भी ब्लाउज खरीद सकती हैं। इसमें आपको बोट नेकलाइन या फिर डीप नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसे आप किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक भी परफेक्ट लगेगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...