वैलेंटाइन डे पर पहनें इन डिज़ाइंस की साड़ियां, पति की नहीं हटेगी निगाहें: Saree for Valentine’s Day
आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन डे के मौके पर पहन सकती है और यह देखने में काफी खूबसूरत भी लगेंगे।
Saree for Valentine’s Day: भारत में साड़ी का चलन फैशन ट्रेंड में हमेशा रहता है। मार्केट में अब तो हर ऑकेजन के लिए साड़ी के नए डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। ऐसे में अब वैलेंटाइन डे भी आने वाला है और आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने के बारे में सोच रही है, तो साड़ी को भी अपनी स्टाइलिंग का हिस्सा बना सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे डिजाइंस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप वैलेंटाइन डे के मौके पर पहन सकती है और यह देखने में काफी खूबसूरत भी लगेंगे।
शिफॉन की साड़ी
महिलाओं को प्लेन साड़ी लुक आजकल काफी पसंद आते हैं और इसमें शिफॉन फैब्रिक बेस्ट रहता है। आप मार्केट से पतली लेस वाली पिंक साड़ी खरीद लें, जो आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की स्टोन स्टडेड वाली ज्वेलरी पेयर करें। इसके साथ ही आप कोई कस्टमाइज क्लच भी कैरी करें।
कलरफुल साड़ी
आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे के मौके पर रिझाने के लिए कोई मल्टीकलर्ड साड़ी पहन सकती हैं। आप कोशिश करें कि रेड और सिल्वर कलर की कंबीनेशन वाली किसी साड़ी के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल कैरी करें। इन रंगों की साड़ियां रात में काफी साइन करती हैं।
नेट की साड़ी
ब्लैक नेट फैब्रिक वाला साड़ी अपने आप में ही काफी क्लासी नजर आता है। आपको बाजार में ऐसी फैब्रिक वाली साड़ियां आसानी से मिल जाएगी। आप ऐसी साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहन लें। आप इस तरह के लुक के साथ पर्ल वर्क ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। अगर हेयर स्टाइल की बात करें तो आप बालों को कर्ल करके ओपन रख सकती हैं।
गोटापट्टी साड़ी
वैलेंटाइन डे के मौके पर लाल रंग का खास महत्व माना गया है। ऐसे में आप गोटा पट्टी सिल्क साड़ी के साथ कोई हॉल्टर नेकलाइन वाला ब्लाउज पहनें। यह आपके लुक को ट्रेडिशनल के साथ ही एक वेस्टर्न टच भी देंगे। इस तरह के आउटफिट के साथ आप बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
व्हाइट साड़ी
ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी भी आजकल फैशन ट्रेंड का हिस्सा है। वैलेंटाइन डे के मौके पर आप सेमी एंब्रॉयडरी वाले सफेद साड़ी पहन सकती हैं। ऐसे साड़ी के साथ आप कोई फैंसी ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवाएं। इसके अलावा आप चाहे तो सफेद के साथ रेड कलर का कॉन्बिनेशन भी ट्राई कर सकती है। वैसे भी वैलेंटाइन में यह कलर कॉन्बिनेशन काफी पॉपुलर है।
