Tamannaah Bhatia Outfits : बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियां हैं जिनकी खूबसूरती का कोई जवाब नहीं, लेकिन तमन्ना भाटिया की बात ही कुछ और है। उनकी एक्टिंग स्किल्स के फैन साउथ से लेकर नॉर्थ तक फैले हुए हैं। लेकिन सिर्फ उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि उनका स्टाइल और फैशन सेंस भी लोगों को दीवाना बना देता है। तमन्ना का फैशन स्टैंडर्ड हमेशा लाजवाब रहता है। वह अक्सर इवेंट्स में अलग-अलग और स्टनिंग आउटफिट्स में नजर आती हैं, जो आपकी ड्रेसिंग या किसी खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट हो सकते हैं। अगर आप भी अपने घर के किसी फंक्शन या आउटिंग के लिए एक परफेक्ट आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो आज हम आपको तमन्ना भाटिया के वॉर्डरोब से कुछ शानदार आउटफिट्स के बारे में बताएंगे जिसे आप रीक्रिएट कर सकती हैं।
ब्लैक फ्लोरल डिज़ाइन पैंट-सूट
एक इवेंट के लिए तमन्ना भाटिया ने ब्लैक कलर का फ्लोरल प्रिंटेड सूट कैरी किया था, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इस आउटफिट की खास बात यह थी कि इसका ब्लेज़र बाकी सूट्स से अलग था जहां आमतौर पर ब्लेज़र्स शॉर्ट होते हैं, जबकि यह ब्लेज़र लॉन्ग स्टाइल में था, जिससे आउटफिट में एक यूनिक टच आ गया। इस लुक में थोड़ा सा ब्लिंग इफेक्ट भी देखा गया। तमन्ना ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स के साथ ओपन लुक में स्टाइल किया था। आंखों में उन्होंने ब्लिंग ब्लैक आईशैडो अप्लाई किया, जो उनके बोल्ड मेकअप के साथ एकदम परफेक्टली बैलेंस कर रहा था। यह आउटफिट ऑफिस मीटिंग्स, फॉर्मल इवेंट्स या किसी खास गेट-टुगेदर के लिए परफेक्ट है।
पिंक साड़ी
जिस तरह तमन्ना भाटिया वेस्टर्न आउटफिट्स में स्टनिंग लगती हैं, उसी तरह साड़ी में भी वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं। इस फोटो में तमन्ना ने पिंक कलर की फ्लोरल साड़ी पहनी हुई है, जिसमें उनका लुक बहुत ही प्यारा लग रहा है।साड़ी के साथ उन्होंने राउंड नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके पूरे लुक को एक स्टाइलिश टच दे रहा है।गले में उन्होंने मोतियों से सजा हुआ चोकर नेकलेस पहना है, जो उनके पारंपरिक लुक को और भी निखार रहा है।
ब्लैक वन ऑफ शोल्डर ड्रेस
ब्लैक कलर की वन-शोल्डर ड्रेस में तमन्ना भाटिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है। इस ड्रेस को नेट फैब्रिक से तैयार किया गया है। ड्रेस की एक साइड की स्लिव को पफ डिजाइन दिया गया है, जिसे भी नेट फैब्रिक से ही बनाया गया है। तमन्ना ने साइड पार्टिंग के साथ ओपन हेयरस्टाइल रखा है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने कैटी आई लुक चुना है और होंठों पर ग्लॉसी लिप शेड अप्लाई किया है, जो उनके पूरे लुक को कंप्लीट कर रहा है।
डेनिम गाउन
तमन्ना भाटिया का डेनिम लुक भी किसी से कम नहीं है।इस तस्वीर में उन्होंने कॉलर नेक डिज़ाइन वाला डेनिम गाउन कैरी किया है। यह गाउन वेस्ट एरिया तक पूरी तरह फिटेड है, जबकि नीचे की ओर इसे फ्लोई लुक दिया गया है। अपने इस वेस्टर्न लुक को तमन्ना ने थ्री-लेयर्ड चोकर नेकपीस के साथ स्टाइल किया है। वहीं बालों को कर्ल कर के बाउंसी हेयरस्टाइल दिया गया है।
एनिमल प्रिंटेड गाउन
प्लंजिंग नेकलाइन वाली स्ट्रैपी एनिमल प्रिंटेड गाउन में तमन्ना भाटिया बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। गाउन की नेकलाइन पर डायमंड लेस की पाइपिंग की गई है, जो आउटफिट को और भी अट्रैक्टिव बना रही है। तमन्ना ने इस लुक के साथ मेकअप बेहद सिम्पल और ग्लोइंग रखा है। पिंक लिप शेड और खुले लहराते बालों में उनका लुक वाकई कयामत ढा रहा है।
