पंजाबी लुक के लिए ट्राई करें पटियाला सूट के ये डिजाइंस, पार्टी में छा जाएंगी : Latest Patiala suit
पंजाबी लुक में दूसरों को दीवाना कर देने के लिए हम आपको पटियाला सूट के ऐसे डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जो वाइब्रेंट कलर और हैवी वर्क के साथ आपको सबसे अलग स्टाइल देंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि ये बजट फ्रेंडली भी हैं।
Latest Patiala Suit: अगर आपको पटियाला सूट पसंद है और आप इसे पार्टी में पहनकर छा जाना चाहती हैं तो आपकी मुश्किल हम हर करेंगे। पंजाबी लुक में दूसरों को दीवाना कर देने के लिए हम आपको पटियाला सूट के ऐसे डिजाइन्स के बारे में बताएंगे, जो वाइब्रेंट कलर और हैवी वर्क के साथ आपको सबसे अलग स्टाइल देंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि ये बजट फ्रेंडली भी हैं। इन डिजाइंस को आप अपनी पसंद एवं बजट के लिहाज से चुनकर कैरी कर सकती हैं। सबसे अलग अंदाज में लोगों की तारीफें बटोर सकती हैं –
Also read : गोविंदा की बेटी ने अपने हॉट लुक्स से मचाया धमाल, लगीं बला की खूबसूरत
डबल कलर शेड पटियाला सूट

यह पटियाला सूट आपको डबल कलर शेड में उपलब्ध होगा। इसमें भी आपको सिल्क मैटीरियल की धोती स्टाइल सलवार मिलेगी। यह आजकल ट्रेंड में है। सूट आपको पूरी तरह स्टिच्ड मिलेगा। गोल्डन कलर का बॉर्डर इसकी खूबसूरती को और बढ़ाता है। ए- लाइन स्टाइल और जॉर्जेट फैब्रिक के सॉलिड ब्लैक कलर कुर्ते पर गोल्डन कलर का प्रिंट अलग ही छवि बिखेरता है। हैवी वर्क वाला यह पटियाला सूट पिंक कलर के दुपट्टे के साथ कैरी किया जा सकता है।
रेड कलर पटियाला सूट

यह पटियाला सूट डार्क रेड कलर में लाइट वर्क के साथ आ रहा है। इसकी खास बात यह है कि इसे आप किसी भी फेस्टिवल या पार्टी में पहन सकती हैं। इसमें आपको सलवार, सूट और दुपट्टा तीनों एक ही कलर शेड में मिल रहे हैं, जो कि आपके लुक को निखारेगा। जॉर्जेट फैब्रिक और एंब्रायडरी वर्क का पूरी तरह स्टिच्ड सूट आपको मिलेगा।
ट्रेडिशनल लुक वाले इस सूट में आपको साइज की भी चिंता नहीं होगी, क्योंकि यह डबल XL साइज में भी मिल जाता है। साथ ही इसमें आपको एंकल लेंथ की धोती स्टाइल सलवार मिलेगी। सूट के वी नेक स्टाइल पर फ्रंट का एंब्रायडरी वर्क एक अलग ही लुक देता है। पार्टी में यह सूट आपके स्टाइल को चार चांद लगा देगा। बस एक बार ट्राई करके देखिए और कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है। ₹1500 से लेकर ढाई हजार रुपए तक में पटियाला सूट की ये सभी रेंज आपको मिल जाएंगी।
जॉर्जेट पटियाला सूट

यह पटियाला सूट जॉर्जेट फैब्रिक के साथ आ रहा है। इसमें आपको सिल्क फैब्रिक की सलवार और जॉर्जेट फैब्रिक का दुपट्टा मिल रहा है। येलो, रेड, पीच जैसे कई सारे कलर ऑप्शन आपको इसमें मिल जाएंगे। सिंगल कलर शेड के इस सूट की खासियत इसका सामने की तरफ किया गया हैवी एंब्रायडरी वर्क है। इस पटियाला सूट के दुपट्टे में आपको सिंपल टेशन वर्क डिजाइन मिलेगा। यह पटियाला सूट आपको यूनिक स्टाइल देगा।
लेवेंडर एवं पीच कलर पटियाला सूट

अगर आप किसी खास मौके के लिए पटियाला सूट खोज रही हैं तो इस पटियाला सूट रुख कर सकती हैं। यह पटियाला सूट लेवेंडर एवं पीच कलर के डबल शेड में उपलब्ध है। इस यूनिक स्टाइल वाले पटियाला सूट में आपको सितारा वर्क वाली लेवेंडर कलर की धोती स्टाइल सलवार मिलेगी। इसमें पूरी धोती पर गोल्डन कलर के सितारों की कढ़ाई है। इसमें आपको जॉर्जेट फैब्रिक का सूट मिलेगा। इसके साथ नेट फैब्रिक और हैवी वर्क वाला दुपट्टा आपको परफेक्ट पंजाबन लुक देगा।
