Attractive Back Blouse Design: महिलाओं को हमेशा से ही फैशन में कुछ न कुछ नया पहनने को चाहिए होता है। और यदि आप साड़ी की बात की जाए साड़ी में तो चेंजेस आते ही रहते है इस तरह ब्लाउज में भी वह चाहती है कि कुछ न कुछ डिफरेंट तरह के वह डिजाइन को बैक में कैरी करें। ब्लाउज में बैक में डिजाइन के लिए तो बहुत सारे डिजाइन लेटेस्ट चल रहे है जिन्हे आप बनवा सकती है। या फिर पहले से ही डिजाइन चले आ रहे है उनमे भी कुछ लेस या पाइपिंग के जरिए डिफरेंट बना सकती है। तो आईए जानिए किस तरह के डिजाइन आजकल इन है जिन्हे ब्लाउज में बनाकर आप स्टाइलिश लग सकती है।
Also read: हैवी ब्रेस्ट को अच्छा शेप देते हैं ये ब्लाउज़ डिज़ाइन: Blouse Designs Ideas
नॉट स्टाइल डिजाइन

यदि आपकी साड़ी जॉर्जट या शिफॉन में है तो नॉट वाला डिजाइन ब्लाउज पर बेहद अच्छा लगता है। क्योंकि नॉट वाला डिजाइन ज्याादातर जिन साड़ियों में फॉल होता है उन पर ही अच्छा लगता है। तो आप पीछे से वी नेक या गोल नेक बनवाकर नॉट बनवाएं ये देखने में बेहद खुबसूरत लगता है। साथ ही यह आपकी पर्सनैलिटी को उभारता भी है। लेकिन ध्यान रखें कि नॉट थोड़ी बड़ी होनी चाहिए तभी वह अट्रैक्टिव नजर आएगी।
डोरी स्टाइल ब्लाउज
हमेशा से ही ब्लाउज में डोरी स्टाइल के ब्लाउज ज्यादा पसंद किए जाते है। क्योंकि इसमें डोरी को अलग अलग स्टाइल किया जाता है। जब आप पीछे डोरी से डिजाइन डलवाती है तो पेडेड ब्लाउज बनवाएं और पीछे के नेक बेकलेस के साथ डोरी को उपर से नीचे तक क्रॉस करते हुए लगवाएं। यह डिजाइन इतना सुंदर लगेगा कि आपकी साड़ी की पूरी लुक ही चेंज हो जाएगी।
नेक में बार्डर का इस्तेमाल
अगर आपकी साड़ी सिल्क की है तो आप सिल्क के बॉर्डर का इस्तेमाल ब्लाउज के नेम में करवा सकती है। इसके लिए ब्लाउज के बॉर्डर को बैक में इस तरह लगवाएं कि वह डिजाइन बन जाए। जैसे की ब्लाउज के बैक में नैक के बीच में नीचे के साइड उस बॉर्डर को लगवा दें। जिससे यह एक डिजाइन बन जाएगा और फिर नेक में मैचिंग की पाइपिंग लगवा देने से आपका बैक से नेक अट्रैक्टिव बन जाएगा।
नेकलाइन के साथ लेस
ब्लाउज के बैक की नेकलाइन को आप बहुत सी तरह से अट्रैक्टिव बना सकती है। जैसे की बैक की नेकलाइन में सुंदर सी लेस लगा सकती है। लेस लगाने से नेकलाइन बेहद अट्रैक्टिव लगती है। लेकिन ध्यान रखें ब्लाउज में या फिर साड़ी में जिस तरह का काम हो रखा है उसी तरह की लेस लगाएं। कही ऐसा न ही कि लेस अलग से नजर आए। तो साड़ी से मैचिंग के वर्क से मैच करती हुई लेस लगाएं। आप नेकलाइन किसी भी शेप बनवा सकती है। उसी पर लेस लगवाएं।
एम्ब्रायडरी करवाएं
यदि आप ब्राइडल है या फिर आपके किसी खास की शादी है तो आप ब्लाउज को अट्रैक्टिव बनवाना चाहती है। तो आप ब्लाउज में बैक में एम्ब्रायडरी करवा सकती है। क्योंकि एम्ब्रायडरी से आपका ब्लाउज बेहद रॉयल और आकर्षित नजर आता है। ब्राइडल में बैक में ब्लाउज में आजकल बेहद डिफरेंट तरह की एम्ब्रायडरी चल रही है जैसे कि दुल्हा दुल्हन या फिर डोली इस तरह से एम्ब्रायडरी करवाई जाती है जो ब्लाउज को बेहद खास बना देती है। और यदि आपको किसी रिश्तेदार के यहां शादी में कुछ डिफरेंट पहनना है तो ब्लाउज की नेकलाइन में एम्ब्रायडरी करवाकर आप ब्लाउज को अट्रैक्टिव बना सकती है।
