trending earrings for festival
trending earrings for festival

Overview:

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आपको आउटफिट्स के साथ ही इयररिंग्स पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अच्छे और ट्रेंडिंग इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

Trending Earrings for Festival: त्योहारों का उमंग, उत्साह और खुशियों भरा समय शुरू हो चुका है। 10 अक्टूबर, 2025 को करवा चौथ से शुरू होने वाले ये त्योहार दीपोत्सव के साथ खत्म होंगे। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में सबसे खूबसूरत नजर आना चाहती हैं तो आपको आउटफिट्स के साथ ही इयररिंग्स पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अच्छे और ट्रेंडिंग इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं।

ईयर कफ है लेटेस्ट ट्रेंड

अगर ज्वेलरी में कुछ नया, ट्रेंडी, एलिगेंट और हैवी इयररिंग्स की तलाश में हैं तो आपको ईयर कफ के बारे में जरूर सोचना चाहिए। आपके लाइट आउटफिट को भी हैवी ईयर कफ गॉर्जियस लुक देंगे। ये आपको कई पैटर्न और मटेरियल में मिल जाएंगे। आप एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की तरह कुंदन ईयर कफ चुन सकती हैं।

कुंदन झुमकी में छा जाएं

हर महिला के ज्वेलरी कलेक्शन में कुंदन झुमकियां जरूर होनी चाहिए। ऐसी झुमकियां न सिर्फ हमेशा से ट्रेंड में रही हैं, बल्कि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। कुंदन झुमकियां आपको ग्रेसफुल लुक देती हैं। खास बात ये है कि इनसे ट्रेडिशनल आउटफिट का लुक आसानी से कंप्लीट हो जाता है।

स्टोन इयररिंग्स का एलिगेंट लुक

सिंगल स्टोन ईयररिंग्स काफी समय से ट्रेंड में हैं। इन्हें आप अपने आउटफिट के कंट्रास्ट या मैचिंग में पहन सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स में एक बड़ा स्टोन लगा होता है। उसके साथ डायमंड, कुंदन जैसा वर्क होता है। ये स्टेटमेंट इयररिंग्स आपकी खूबसूरती को बहुत ही सादगी के साथ बढ़ा देते हैं।

कुंदन इयररिंग्स हैं बेस्ट

त्योहारों के समय अधिकांश महिलाएं और युवतियां ट्रेडिशनल आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में लॉन्ग कुंदन इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे। आप इन्हें साड़ी, लहंगे, सूट और इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं। गोल्डन कुंदन इयररिंग्स हर आउटफिट पर अच्छे लगते हैं।

स्टेटमेंट ईयररिंग्स से दिखें अलग

कुछ अलग दिखने के लिए कुछ अलग चुनना भी होता है। इस लिस्ट में सबसे पहले आता है स्टेटमेंट इयररिंग्स का नाम। हर महिला और युवती के ज्वेलरी कलेक्शन में गोल्डन स्टेटमेंट इयररिंग्स जरूर शामिल होने चाहिए। ऐसे ईयररिंग्स वेस्टर्न और इंडो वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स पर अच्छे लगते हैं। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरह आप भी यह लुक पा सकती हैं।

बन जाएं गोल्डन गर्ल

भारत की महिलाओं का सोने से प्यार जग जाहिर है। गोल्डन जरी-बॉर्डर वाली साड़ी हो या सूट, लहंगा हो या इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स गोल्डन ज्वेलरी सभी के साथ अच्छी लगती है। अगर आप भी ट्रेडिशनल ज्वेलरी की तलाश में हैं तो एक्ट्रेस ​करिश्मा कपूर की तरह गोल्डन झुमकियां चुन सकती हैं। ऐसी झुमकियां आपको भीड़ से लग दिखा सकती है।

चांद बालियां लगेंगी ब्यूटिफुल

आपके चेहरे को चांद जैसा लुक देने में बड़ा रोल निभाती हैं चांद बालियां। ऐसी बड़ी-बड़ी बालियां आपको ब्यूटिफुल दिखाने में मददगार बनेंगी। ये हैवी बालियां आपके पूरे लुक को चेंज कर सकती हैं। गोल्डन से लेकर कुंदन वर्क में ये आपको आसानी से मिल जाएंगी। इससे आपका लुक ग्लैमरस नजर आता है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...