ट्रेवल के दौरान स्टाइलिश दिखने के लिए अपनाएं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये लुक्स: Travel Look
Travel Look by Celebrity

इन अभिनेत्रियों की तरह आप भी ट्रैवलिंग के दौरान दिखें स्टाइलिश

आज हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश दिखने के लिए आप कौन-कौन से लुक अपना सकते हैं।

Travel Look: मॉडर्न दिखना और अप-टू-डेट रहना सभी लोगों को अच्छा लगता है और इसके लिए हम लेटेस्ट ट्रेंड जरूर फॉलो करते हैं। अक्सर कोई भी त्यौहार आता है या नया साल आता है, तो हम घूमने फिरने निकल जाते हैं। ऐसे में हम स्टाइलिश लुक चाहते हैं, तो उसके लिए कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कॉपी भी करते हैं। ये अभिनेत्रियां ट्रैवल के दौरान वह काफी स्टाइलिश दिखती हैं। आप इन अभिनेत्रियों की तस्वीरों को देखकर उनका स्टाइल कॉपी करने की कोशिश करते हैं। चलिए आपका एक काम कम कर देते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि ट्रैवल के दौरान अभिनेत्रियों के कौन-कौन से लुक आप कॉपी कर सकते हैं।

यह भी देखे-गर्मियों में दिखना चाहती हैं गॉर्जियस तो जानें अनन्या पांडे के कूल स्टाइल: Ananya Summer Style

Travel Look:कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Travel Look
Travel Look of Sid and Kiara

नए साल के जोश में हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस लुक में कियारा ने ब्लू कलर के टॉप के साथ बैगी जींस लो ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया हुआ था। इस तरह का लुक देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश था और काफी आरामदायक भी नजर आ रहा था। वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी। इसके अलावा कई सितारे एयरपोर्ट पर दिखाई दिए थे। कृति सेनन, मलाइका अरोड़ा, सनी लियोन, सोफी चौधरी, निया शर्मा अर्जुन कपूर को भी एयरपोर्ट पर देखा गया था।

परिणीति चोपड़ा

Parineeti Chopra Look
Travel Look of Parineeti

परिणीति चोपड़ा बेहद ही कूल अवतार में एयरपोर्ट पर नजर आईं। उन्होंने ब्लैक लेगिंग और कैप के साथ लुक को आकर्षक बनाया था। इस तरह का लुक अगर आप ट्राई करने की सोच रहे हैं. तो आप भी इस तरह के लुक को स्टाइल करने के लिए टॉप के ऊपर डेनिम जैकेट कैरी कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है और उतना ही आरामदायक भी होता है।

ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan
Aishwarya Rai Bachchan Look

हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन को एयरपोर्ट पर देखा गया था, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर आउटफिट कैरी किया था। इस तरह के लुक के साथ आप चाहे तो बालों को खुला रख सकते हैं या पोनीटेल हेयरस्टाइल भी कैरी कर सकते हैं। दोनों ही हेयर स्टाइल देखने में खूबसूरत नजर आते हैं।

सोनम कपूर

Sonam Kapoor
Sonam Kapoor Look

सोनम कपूर का यह लुक बेहद ही शानदार नजर आ रहा है। इस लुक में सोनम ने ब्लैक कलर के काफ्तान को ब्लैक लेगिंग के साथ कैरी किया हुआ है। अगर आप भी ट्रैवल करते समय कुछ इस तरह का लुक सोच रहे हैं, तो आप ब्राउन कलर के लॉन्ग बूट भी कैरी कर सकते हैं। पहनने में भी आरामदायक होते हैं और देखने में काफी स्टाइलिश होते हैं।

ट्रैवल करते समय अक्सर ही आरामदायक कपड़े कैरी किए जाते हैं। ऐसे में आप इन अभिनेत्रियों को देख सकते हैं और इनके स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं।