DIY Fashion Hacks: आजकल की फैशन की दुनिया में हर कोई अपने आप को स्टाइलिश बनाना चाहता है. मार्केट में चल रहे नए ट्रेंड्स को फॉलो कर हर कोई फैशन के साथ कदम से कदम मिला रहा है. इन सब के बीच एक और फैशन तेजी से चल रहा है जिसे नाम दिया गया है डीआईवाई प्रोजेक्ट इसका मतलब है डू इट यॉरसेल्फ. इस फैशन के तहत आप अपना स्टाइल स्टेटमेंट खुद तैयार कर सकते हैं. आप जैसे चाहे वैसे कपड़े मॉडिफाइड करके अपने हिसाब से पहन सकते हैं और खुद को डिफरेंट और गॉर्जियस लुक दे सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ डीआईवाई टिप्स देते हैं जिसकी मदद से आप फैशनेबल बन सकती हैं.
टॉप को बनाएं नया

इस डीआईवाई प्रोजेक्ट में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी बस आपको सुई और धागे की जरूरत पड़ेगी. आपकी कोई पुरानी टीशर्ट जिसे पहनकर आप बोर हो चुकी हैं या अब यह आपको कम पसंद आती है तो आप इसे एक नया लुक दे सकती हैं. इसके लिए आप घर में रखी हुई कोई लेस लें आप चाहे तो बाजार से भी खरीद सकती हैं, फिर अपनी टी-शर्ट किस स्लीव्स को सर्किल, हार्ट या किसी भी मनचाहे शेप में काट लें. फिर इस पर लेस लगाएं और सुई धागे की मदद से सिलाई लगा दें, तैयार है आपकी नई डिजाइन की टी-शर्ट.
ऐसे बदले दुपट्टे का रूप

आपके किसी सूट का दुपट्टा अब आपको अच्छा नहीं लगता है या फिर आपकी मम्मी का कोई खूबसूरत दुपट्टा है जिसे आप फैशन के साथ ट्राय करना चाहती हैं तो उसे भी आप नया बना सकती हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. बाजार से कुछ सुंदर से घुंघरू वाली लटकन ले आए और दुपट्टे के छोर पर सही दूरी का माप लेते हुए इन्हें लगा दें. आपका नया दुपट्टा बनकर एकदम तैयार है आप इसे अपने किसी इंडियन आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं और अपना फैशन खुद बना सकती हैं.
चिकन कुर्ती पर मोतियों का कमाल

चिकन की कुर्ती वैसे तो हमेशा ही फैशन में बनी रहती हैं. यह एक ऐसा आउटफिट है जिसे किसी भी मौके पर पहना जा सकता है. डेली वियर हो, कोई पार्टी हो, ऑफिस या कोई फंक्शन चिकन कुर्ती हर जगह खूबसूरत लगती है. अगर आप अपनी चिकन कुर्ती को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो इस पर मूर्तियों से कलाकारी कर सकती हैं. डीआईवाई प्रोजेक्ट के तहत अगर आप चाहे तो घर में रखी टूटी हुई माला के मोतियों से भी अपनी कुर्ती को सजा सकती हैं और अगर यह नहीं है तो आप बाजार से मोती खरीद कर लाए और अपने कुर्ते के गले में मोतियों की लटकन लगा दे जिससे उसका लुक डिफरेंट आएगा. लुक थोड़ा और ब्राइट चाहती हैं तो कुर्ते की बाजू पर भी सुंदर मोतियों का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे आपका चिकन का कुर्ता और भी खूबसूरत लगेगा.
स्टेटमेंट बैंगल्स

नॉर्मल बैंगल्स तो सभी के पास मिल ही जाते हैं लेकिन अगर आप इसे पहन कर बोर हो गई हैं और कुछ डिफरेंट लुक चाहती हैं तो अपने पास रखे हुए किसी पुरानी इयररिंग का कमाल कर इसे बेस्ट लुक दे सकती हैं. जब आपकी सुंदर सी झुमकी बैंगल्स पर लटकन की तरह लगेगी तो बहुत ही खूबसूरत दिखेगी. मनीष मल्होत्रा जैसे बड़े डिजाइनर्स भी इस तरह की ट्रिक इस्तेमाल करते हुए दिखाई देते हैं. तो आप भी अपने घर में रखे हुए बैंगल और पुरानी झुमकी की मदद से स्टेटमेंट बैंगल तैयार कर सकती हैं.
इसी तरह के कुछ लाजवाब डीआईवाई ट्रिक्स का इस्तेमाल कर आप अपने किसी भी पुराने आउटफिट्स को एक नया लुक दे सकती हैं और फैशन के हिसाब से खुद को स्टाइलिश बनाए रख सकती हैं.