Celebs Saree Look: शादी में जाना हो या फिर किसी पार्टी में अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए अपने आउटफिट को लेकर सोच में डुबी हुई हैं, तो आपकी तलाश अब खत्म हो चुकी हैं। इस आर्टिकल में अज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन आउटफिट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें देखने के बाद आप भी इन्हें एक बार ट्राय करना जरुर चाहेगी। किसी भी पार्टी और शादी में ट्रेडिशनल लुक के लिए साड़ी से बेस्ट कोई ऑप्शन नहीं हैं। ऐसे में अगर आप कोई न्यू ट्रेंड और आज के फैशन को फॉलो करना चाहती हैं तो आप इन एक्ट्रेस के लुक से भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं।
रफल डिटेलिंग साड़ी
इन दिनों रफल साड़ी काफी ट्रेंड कर रही हैं। यंग ऐज गर्ल्स से लेकर तो हर उम्र की औरतों के लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन हैं। रफल साड़ी से आप ना सिर्फ अपनी लुक को फैशनेबल बना सकती हैं, बल्कि आप इस साड़ी से खुद को नया लुक दे सकती हैं। इन दिनों रफल साड़ी की डिमांड काफी बढ़ गई है। ऐसे में आपको यह साड़ी किसी भी स्टोर या फिर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी मिल सकती हैं।
ब्लू लाइन पैर्टन साड़ी
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित स्टाइल आइकन हैं। माधुरी के साड़ी कलेक्शन को देखने के बाद उनके फेंस इसे ट्राय किए बिना नहीं रह पाते हैं। ऐसे में माधुरी की यह साड़ी आपका दिल जित लेगी। माधुरी की यह साड़ी आप भी ट्राय कर सकते हैं। माधुरी की यह ब्लू लाइन पैर्टन विद बॉर्डर डिजाइन वाली साड़ी आपको स्लिम लुक दे सकती हैं।
पिंक एंड व्हाइट साड़ी

इन दिनों सीक्वेंस साड़ी का क्रेज काफी बढ़ गया हैं। ऐसे में सीक्वेंस साड़ी में कुछ न्यू एड करते हुए आप इस पेटर्न को भी चुन सकती हैं। कृति खरबंदा की यह पिंक एंड व्हाइट साड़ी के बाद उनके फेंस ने भी इसे अलग अलग कलर के साथ ट्राय करते हुए काफी एंजोय कर चुके हैं। इस साड़ी में सीक्वेन से कढ़ाई की गई है। आप इस तरह की साड़ी को नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक साड़ी
सदाबहार मानी जाने वाली ब्लैक साड़ी आप कभी भी ट्राय कर सकती हैं। कोई खास इंवेट हो या फिर छोटी मोटी पार्टी ब्लैक साड़ी आपकी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी हैं। ऐसे में आप कियारा आडवाणी का यह ब्लैक साड़ी से भी इंस्पीरेशन ले सकती हैं। आपको इस तरह की साड़ी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।