Summary: सोशल मीडिया पर छाए हैं साड़ी पहनने के ये ट्रेंडिंग
साड़ी अब सिर्फ ट्रेडिशनल पहनावा नहीं रही, बल्कि एक फैशन स्टेटमेंट बन चुकी है। पहले जहां इसे सिर्फ सिंपल पल्लू और प्लीट्स के साथ पहना जाता था, अब वहीं लड़कियां इसे जैकेट, बेल्ट, शर्ट या केप के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं।
Saree Styling Ideas: साड़ी भारत की सबसे सुंदर कपड़ों में से एक है। यह न केवल भारतीय महिलाओं की पहचान है बल्कि महिलाओं की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। पहले साड़ी को सिर्फ ट्रेडिशनल तरीके से ही पहना जाता था जैसे पल्लू को कंधे पर रखना, कमर में प्लीट्स बनाना और ब्लाउज़ के साथ पहनना। लेकिन अब समय बदल गया है। इंटरनेट पर जैसे-जैसे फैशन और स्टाइल से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं, वैसे-वैसे साड़ी पहनने के भी कई नए और अनोखे तरीके सामने आ रहे हैं। आज की लड़कियां और महिलाएं साड़ी को बिल्कुल अलग अंदाज में पहन रही हैं। तो चलिए जानते हैं साड़ी पहनने के वो मॉडर्न तरीके जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
बेल्ट के साथ साड़ी
अब महिलाएं साड़ी को कमर पर बेल्ट बांधकर पहन रही हैं। इससे साड़ी बहुत अच्छे से सेट हो जाती है और पल्लू भी बार-बार सरकता नहीं है। यह लुक बहुत ही स्मार्ट और मॉडर्न दिखता है। बेल्ट ट्रेडिशनल भी हो सकता है और वेस्टर्न भी। ये स्टाइल खासकर कॉलेज, ऑफिस या हल्की पार्टी के लिए बहुत अच्छा है।
धोती स्टाइल साड़ी
साड़ी पहनने का यह स्टाइल थोड़ा अलग है जिसमें साड़ी को धोती की तरह पहनते हैं। इसमें साड़ी की प्लीट्स दोनों पैरों के बीच से निकलती हैं और कमर के पास बंधी होती हैं। यह तरीका खासकर डांस परफॉर्मेंस, शादी या किसी खास इवेंट में पहना जाता है। यह दिखने में बहुत ही आकर्षक लगता है।
जैकेट के साथ साड़ी
आज कल की महिलाएं किसी रॉयल लुक के लिए साड़ी के ऊपर जैकेट या श्रग पहन रही हैं। ये जैकेट छोटी या लंबी किसी भी स्टाइल की हो सकती है। जैकेट से लुक में ग्रेस आता है और लुक भी बढ़िया मिल जाता है।
फैंसी ब्लाउज़ के साथ कॉम्बिनेशन
आजकल साड़ी के साथ ट्रेडिशनल ब्लाउज की जगह ऑफ-शोल्डर, हॉल्टर नेक या बैकलेस ब्लाउज का चलन बढ़ गया है। इससे साड़ी का लुक और भी ग्लैमरस हो जाता है। इन ब्लाउज के साथ जब साड़ी को खुले पल्लू या फ्री स्टाइल में पहना जाता है तो वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाती है।
शर्ट के साथ साड़ी
आपने देखा होगा कि शर्ट के साथ साड़ी पहनना एक मॉडर्न और फ्यूजन लुक देता है, जिसमें ट्रेडिशनल साड़ी को वेस्टर्न टच दिया जाता है। इसमें ब्लाउज की जगह फुल स्लीव शर्ट, डेनिम शर्ट या क्रॉप शर्ट पहनी जाती है, जिसे साड़ी के अंदर इन या ऊपर से टक करके स्टाइल किया जाता है।
केप स्टाइल साड़ी
केप स्टाइल साड़ी पहनने से आपको एक मॉडर्न लुक मिलता है। इसमें साड़ी के ऊपर एक हल्का ट्रांसपेरेंट या नेट का केप डाला जाता है जो कंधों से नीचे तक लटकता है। यह स्टाइल खासकर शादी या पार्टी जैसे फंक्शन में बहुत पसंद किया जा रहा है। आप इसे झुमके, हाई हील्स और एक अच्छे हेयरस्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
