A collage of Indian actresses wearing elegant white sarees. On the left, Rani Mukerji in a cream Chanderi saree with a black border and a V-neck blouse. In the center, Vidya Balan sitting in a classic off-white silk saree with a thick gold zari border
A collage of Indian actresses wearing elegant white sarees. On the left, Rani Mukerji in a cream Chanderi saree with a black border and a V-neck blouse. In the center, Vidya Balan sitting in a classic off-white silk saree with a thick gold zari border

Summary: 26 जनवरी पर सफेद साड़ी के साथ परफेक्ट लगेंगे बॉलीवुड अभिनेत्रियों के 6 ब्लाउज़ डिज़ाइन

26 जनवरी पर सफेद साड़ी के साथ परफेक्ट लुक के लिए सही ब्लाउज बहुत जरूरी है। बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के ये खास ब्लाउज डिज़ाइन आपको स्टाइलिश और क्लासी दिखाएंगे। अगर आप भी 26 जनवरी पर सफेद साड़ी पहनना चाहती हैं, तो ये डिज़ाइन्स मिस मत करें।

Republic Day Blouse Design Ideas: 26 जनवरी जैसे खास मौके पर सफेद साड़ी पहनना एक ट्रेंड भी है और परंपरा का हिस्सा भी। लेकिन सफेद साड़ी के साथ सही ब्लाउज़ डिज़ाइन चुनना भी बहुत जरूरी होता है, जिससे आपका लुक पूरी तरह से परफेक्ट और स्टाइलिश लगे। बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपने खास ब्लाउज़ डिज़ाइनों से सफेद साड़ी को एक नया अंदाज देती हैं। अगर आप भी इस 26 जनवरी पर सफेद साड़ी पहनने का प्लान कर रही हैं, तो इनके ब्लाउज़ डिज़ाइन से इंस्परेशन लें और अपने लुक को और भी खास बनाएं।

इस फोटो में रानी मुखर्जी का लुक बहुत सिंपल और खूबसूरत है। उन्होंने हाउस ऑफ मसाबा की आइवरी चंदेरी साड़ी को एक सादे लेकिन स्टाइलिश कॉटन ब्लाउज के साथ पहना है। ब्लाउज पर बना पान-पत्ती डिज़ाइन, हल्का गोल्ड वर्क और छोटे चमकदार सितारे इसे सुंदर बनाते हैं। ब्लाउज की डीप V नेकलाइन और स्लीव्स पर दी गई ब्लैक लाइन इसे थोड़ा मॉडर्न लुक देती है। ब्लाउज का ब्लैक टच साड़ी के ब्लैक बॉर्डर से अच्छे से मैच करता है, जिससे पूरा लुक फैशनेबल लगता है।

शिल्पा शेट्टी का यह लुक बहुत ग्लैमरस और मॉडर्न है। उन्होंने लाइट पिंक ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जो बहुत फ्लोई और खूबसूरत लगती है। इस लुक में सबसे खास उनका स्टेटमेंट ब्लाउज है, जिसमें बड़े पफ स्लीव्स हैं और उन पर लाल गुलाब के बड़े डिज़ाइन बने हैं, जो इसे ड्रामेटिक और रॉयल बनाते हैं। साड़ी के किनारों पर बारीक ज़री का काम है। उन्होंने इसे एक शानदार डायमंड नेकलेस और खुले, वेवी बालों के साथ पूरा किया है।

सामंथा का यह लुक बहुत ही खूबसूरत है, लेकिन इसमें सबसे ज़्यादा ध्यान ब्लाउज पर जाता है। उनका पाउडर पिंक सिल्क ब्लाउज जिसकी बाजू कोहनी तक लंबी हैं और नेकलाइन गोल है, जो उसे बहुत क्लासी और टच बनाता है। सिल्क की शाइन ब्लाउज को ट्रेडिशनल दिखाती है, जो सफेद साड़ी के साथ बहुत अच्छे से मेल खाता है। यह ब्लाउज 26 जनवरी जैसे खास मौके पर पहनने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है क्योंकि यह सादगी में भी स्टाइलिश है।

विद्या बालन के इस लुक में ब्लाउज खास तौर पर ध्यान खींचता है। उन्होंने ऑफ-व्हाइट साड़ी के साथ मैचिंग, U नेकलाइन वाला और स्ट्रैपी स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है, जो साड़ी को एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच देता है। यह ब्लाउज सिंपल लेकिन ट्रेंडी है।

सोनम कपूर का यह लुक बहुत ही स्टाइलिश है। उन्होंने सफेद रंग की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है, जिस पर फूलों की बहुत ही खूबसूरत और बारीक कढ़ाई की गई है। सबसे खास बात है उनका फुल-स्लीव ब्लाउज, जिसमें फ्रिल डिज़ाइन दिया गया है जो इसे और भी खास बनाता है। उन्होंने इसे लंबे हीरे के झुमकों और बन हेयर स्टाइल के साथ पूरा किया है, जिससे उनका लुक क्लासिक और मॉडर्न दोनों लगता है ।

दीया मिर्जा ने व्हाइट कलर की बनारसी साड़ी पहनी है, जिस पर काले रंग का चौड़ा बॉर्डर और खूबसूरत जरी एंब्रॉयडरी है। साथ में उनका कॉन्ट्रास्ट कलर में ब्लैक बोट नेक ब्लाउज है, जिसकी बाजू पर भी साड़ी जैसा मैचिंग वर्क है। खुले बाल और बड़े सुनहरे झुमके इस रॉयल लुक को और भी खास और स्टाइलिश बनाते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...