Saree
Draping Style Credit: Istock

Summary: प्लेन साड़ी को कैसे बनाएं स्टाइलिश? रानी मुखर्जी से सीखें ये सीक्रेट्स

रानी मुखर्जी का स्टाइल हमेशा सीधा-सादा लेकिन बहुत ही खास होता है। वो अक्सर प्लेन साड़ियां पहनती हैं, जो दिखने में सिंपल होती हैं लेकिन उनका पहनने का तरीका उन्हें खास बना देता है। उनके पास कई तरह की प्लेन साड़ियां हैं, जिन्हें उन्होंने अलग-अलग मौकों पर स्टाइलिश अंदाज़ में पहना है।

Rani Mukerji Plain Saree Looks: रानी मुखर्जी हमेशा ऐसे आउटफिट्स पहनती हैं जो बेहद सिंपल होते हैं, लेकिन उनमें एक अलग ही बात होती है उनके पास प्लेन साड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन है, जिन्हें वो अलग-अलग मौकों पर खास अंदाज़ में कैरी कर चुकी हैं। कभी उन्होंने इन्हें मेहंदी स्टाइल के साथ पहना, तो कभी मिनिमल ज्वेलरी और क्लासी मेकअप के साथ मॉडर्न टच दिया। तो चलिए, नजर डालते हैं रानी मुखर्जी के कुछ ऐसे प्लेन साड़ी लुक्स पर, जिन्हें आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

इस फोटो में रानी मुखर्जी ने कॉपर ब्राउन रंग की प्लेन साटन साड़ी पहनकर सभी को दीवाना बना दिया। एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज पहना, जो लुक को मॉडर्न टच दे रहा था। रानी ने इस पूरे लुक को बेहद मिनिमल रखते हुए सिर्फ एक डायमंड नेकलेस पहना है। उनका मेकअप नेचुरल था, जिसमें स्मोकी आईज़, न्यूड लिपस्टिक और हल्का ब्लश शामिल था। खुले वेवी बालों के साथ उनका यह लुक बेहद प्यारा लग रहा था।

रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक इवेंट में रेड प्लेन साड़ी को डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिससे लुक में एक मॉडर्न और ग्लैमरस टच आ गया।  ज्वेलरी में एक्ट्रेस ने सिर्फ डायमंड नेकलेस और छोटे स्टड्स पहने, जिससे उनका मिनिमलिस्ट बना रहा। स्मोकी आईज़, न्यूड लिपशेड और गालों पर हल्का ब्लश के साथ बालों को सॉफ्ट वेव्स में खुला छोड़ा गया था।

सफेद रंग की प्लेन साड़ी में रानी की खूबसूरती निखर रही है। इस साड़ी को उन्होंने ब्लैक डीप नेक और स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जो पूरे लुक को एक मॉडर्न फिनिश दे रहा था। एक्सेसरीज़ की बात करें तो उन्होंने बड़े व्हाइट इयररिंग्स पहने और सटल न्यूड लिप शेड, डिफाइंड आईलाइनर और हल्का हाईलाइटेड बेस के साथ मेकअप भी मिनिमल ही रखा है। खुले बालों के साथ रानी की हल्की से स्माइल पूरे लुक में चार चांद लगा रही हैं।

रानी मुखर्जी ने इस फोटो में सिल्की सेक्विन बॉर्डर वाली ब्लैक प्लेन साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने इसके साथ डीप नेक, सेक्विन वर्क वाला ब्लाउज पहना, जो लुक में बोल्डनेस एड कर रहा था। एक्सेसरीज़ की बात करें तो उन्होंने मल्टी लेयर्ड पर्ल नेकलेस और छोटे स्टड ईयररिंग्स पहने, जिससे लुक में एक विंटेज रॉयल टच आया। विंग्ड आईलाइनर, शिमर आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने बालों को स्ट्रेट ओपन स्टाइल में रखा था।

रानी मुखर्जी ने अपनी खूबसूरत हरी रंग की साड़ी को कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट प्रिंट वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ पेयर किया। बालों को उन्होंने पीछे टाइट बन में स्टाइल किया है जबकि ब्राउन न्यूड लिपस्टिक और विंग्ड आईलाइनर से पूरा लुक प्यारा लग रहा है।एक्सेसरीज़ में उन्होंने गोल्डन स्टड ईयररिंग्स, एक मिनिमल वॉच और सिंपल रिंग्स पहनी थीं, जिससे आउटफिट और ज्यादा क्लासी दिखा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...