Overview:जल्द ही ट्राई करे एक आस्तिन वाले ब्लाउज़
एक आस्तिन वाले ब्लाउज़ शादी पार्टी में हमारी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।
One Shoulder Blouse: ब्लाउज हर तरह के आते हैं, परंतु एक आस्तीन वाले ब्लाउज अपने आप में कुछ अलग से होते हैं। यह हमारे लुक को बदल के रख देते है, यह हमारे पूरे आउटफिट को बहुत ही आकर्षक लुक देते हैं। चाहे हम एक आस्तीन वाले ब्लाउज़ साड़ी के साथ पहने या लहंगे के साथ, हर वन शोल्डर ब्लाउज़ का अपना एक अलग स्टाइल होता है। यदि आप इसके बारे में जानने के ज्यादा इच्छुक है, तो इन अट्रैक्टिव ब्लाउज़ डिज़ाइन की तरफ एक नज़र डालें। यह वन शोल्डर ब्लाउज़ शादी पार्टी में हमारी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।
फ्यूशिया पिंक वन शोल्डर ब्लाउज़

लहंगे के लिए यह ब्लाउज़ बिल्कुल सही रहेगा। यह फ्यूशिया ब्लाउज़ एकदम सिंपल और खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन है। वैसे भी पिंक कलर लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं। यह उनके लिए उनकी पसंद के कलर का ब्लाउज़ है और वो भी खूबसूरत डिज़ाइन में मिल जाएगा।
मल्टी पैनल वाले ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है

इस शानदार मल्टी-पैनल वाले ब्लाउज में आपको क्या पसंद नहीं आ रहा, इसकी खूबसूरती शादियों में आपके निखार को और बढ़ा देगी। यह लोगों को आपकी तरफ देखने के लिए अट्रैक्ट करेगी सबकी नज़र आपके इस सुंदर ब्लाउज़ पर ही होगी।
टैसल के साथ ब्राइट येलो वन शोल्डर ब्लाउज़

यह एक ऐसा है, जिसमे आपको किसी भी प्रकार की कोई झंझट नहीं होगी, इस ब्लाउज को आप किसी भी हल्दी के फंक्शन में पहन सकती है। दिखने में भी यह ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव है। आज कल की शादियों में ट्रेंड में आ चुका है कि हल्दी में पीला रंग पहनना तो यह आपको तब काम आ जाएगा। इसके साथ ही यह स्टाइलिश भी लगेगा।
डिजाइनर सीक्विन वाले पेप्लम ब्लाउज

अगर आप नहीं चाहती, कि लहंगे के साथ आपका पेट दिखे तो यह ब्लाउज आपके लिए एक सही ऑप्शन है। इसमें आप कंफर्टेबल भी रहेंगे। आप इस ब्लाउज को किसी भी मेहँदी के फंक्शन पर पहन सकती है।
मैटेलिक कॉन्सेप्ट वन शोल्डर ब्लाउज़

उन दुल्हनों के लिए बेस्ट है जो थोड़े से क्लासी कलर पहनना चाहती है, जो दुसरो से थोड़ा हटके दिखना चाहती है। यह आपको रॉयल लुक देगा जिससे आप सबसे अलग भी लगेगी। मैटेलिक कांसेप्ट ब्लाउज स्टाइलिश ब्लाउज में से एक हैं।
केप के साथ वन शोल्डर ब्लाउज़

अगर आप एक हैवी लहंगा पहनना चाहती है? तो इस दुल्हन के ब्लाउज़ को देखे, आप इसे एक भारी लहंगा स्कर्ट के साथ जोड़ी बना कर भी पहन सकती है। आप इसे क्रॉप टॉप जैसे भी पहन सकती हैं।
नेवी कलर में क्रिएटिव क्राफ्टेड टियर ब्लाउज़

अगर आप डांस और पार्टी के लिए संगीत रातों या कॉकटेल पार्टियों के लिए कुछ बढ़िया सा पहनना चाहती है तो आपको इस ब्लाउज को एक बार ट्राई करना चाहिए। संगीत में यह डार्क कलर काफी अट्रैक्टिव लगेगा। डार्क कलर उठाव देता है।