जल्द ही ट्राई करे एक आस्तिन वाले ब्लाउज़

Overview:जल्द ही ट्राई करे एक आस्तिन वाले ब्लाउज़

एक आस्तिन वाले ब्लाउज़ शादी पार्टी में हमारी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।

One Shoulder Blouse: ब्लाउज हर तरह के आते हैं, परंतु एक आस्तीन वाले ब्लाउज अपने आप में कुछ अलग से होते हैं। यह हमारे लुक को बदल के रख देते है, यह हमारे पूरे आउटफिट को बहुत ही आकर्षक लुक देते हैं। चाहे हम एक आस्तीन वाले ब्लाउज़ साड़ी के साथ पहने या लहंगे के साथ, हर वन शोल्डर ब्लाउज़ का अपना एक अलग स्टाइल होता है। यदि आप इसके बारे में जानने के ज्यादा इच्छुक है, तो इन अट्रैक्टिव ब्लाउज़ डिज़ाइन की तरफ एक नज़र डालें। यह वन शोल्डर ब्लाउज़ शादी पार्टी में हमारी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देंगे।

फ्यूशिया पिंक वन शोल्डर ब्लाउज़

One Shoulder Blouse
Pink One Shoulder Blouse

लहंगे के लिए यह ब्लाउज़ बिल्कुल सही रहेगा। यह फ्यूशिया ब्लाउज़ एकदम सिंपल और खूबसूरत ब्लाउज़ डिज़ाइन है। वैसे भी पिंक कलर लड़कियां ज्यादा पसंद करती हैं। यह उनके लिए उनकी पसंद के कलर का ब्लाउज़ है और वो भी खूबसूरत डिज़ाइन में मिल जाएगा।

मल्टी पैनल वाले ब्लाउज़ की बात ही कुछ और है

Multi Pannel Blouse
Multi Pannel One Shoulder Blouse

इस शानदार मल्टी-पैनल वाले ब्लाउज में आपको क्या पसंद नहीं आ रहा, इसकी खूबसूरती शादियों में आपके निखार को और बढ़ा देगी। यह लोगों को आपकी तरफ देखने के लिए अट्रैक्ट करेगी सबकी नज़र आपके इस सुंदर ब्लाउज़ पर ही होगी।

टैसल के साथ ब्राइट येलो वन शोल्डर ब्लाउज़

Bright Yellow Blouse
Bright Yellow Blouse

यह एक ऐसा है, जिसमे आपको किसी भी प्रकार की कोई झंझट नहीं होगी, इस ब्लाउज को आप किसी भी हल्दी के फंक्शन में पहन सकती है। दिखने में भी यह ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव है। आज कल की शादियों में ट्रेंड में आ चुका है कि हल्दी में पीला रंग पहनना तो यह आपको तब काम आ जाएगा। इसके साथ ही यह स्टाइलिश भी लगेगा।

डिजाइनर सीक्विन वाले पेप्लम ब्लाउज

Designer Blouse
Designer Blouse

अगर आप नहीं चाहती, कि लहंगे के साथ आपका पेट दिखे तो यह ब्लाउज आपके लिए एक सही ऑप्शन है। इसमें आप कंफर्टेबल भी रहेंगे। आप इस ब्लाउज को किसी भी मेहँदी के फंक्शन पर पहन सकती है।

मैटेलिक कॉन्सेप्ट वन शोल्डर ब्लाउज़

Metalive Concept
Metalive Concept

उन दुल्हनों के लिए बेस्ट है जो थोड़े से क्लासी कलर पहनना चाहती है, जो दुसरो से थोड़ा हटके दिखना चाहती है। यह आपको रॉयल लुक देगा जिससे आप सबसे अलग भी लगेगी। मैटेलिक कांसेप्ट ब्लाउज स्टाइलिश ब्लाउज में से एक हैं।

केप के साथ वन शोल्डर ब्लाउज़

Cape One Shoulder Blouse
Cape One Shoulder Blouse

अगर आप एक हैवी लहंगा पहनना चाहती है? तो इस दुल्हन के ब्लाउज़ को देखे, आप इसे एक भारी लहंगा स्कर्ट के साथ जोड़ी बना कर भी पहन सकती है। आप इसे क्रॉप टॉप जैसे भी पहन सकती हैं।

नेवी कलर में क्रिएटिव क्राफ्टेड टियर ब्लाउज़

Navy Blue with Creative Blouse
Navy Blue with Creative Blouse

अगर आप डांस और पार्टी के लिए संगीत रातों या कॉकटेल पार्टियों के लिए कुछ बढ़िया सा पहनना चाहती है तो आपको इस ब्लाउज को एक बार ट्राई करना चाहिए। संगीत में यह डार्क कलर काफी अट्रैक्टिव लगेगा। डार्क कलर उठाव देता है।

Leave a comment